'मैंने उन्हें रोका..' इंटिमेंट सीन में को-एक्टर करने लगा था हदें पार, ऐसे सिचुएशन को संभाला था एक्ट्रेस ने

'पद्मावत' और 'वॉर' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती अनुप्रिया गोयनका ने हाल ही में शेयर किया कि कैसे इंटिमेट सीन के दौरान उनके मेल को-एक्टर ओवर एक्साइटेड हो गए थे जिसकी वजह से वह असहज हो गई थी. एक्ट्रेस ने बताया कि एक सिन के दौरान उनके को-एक्टर को कमर से पकड़ना था लेकिन उन्होंने अपना हाथ ही कहीं और रख दिया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 3 April 2025 9:46 AM IST

'बॉबी जासूस', 'पाठशाला', 'टाइगर ज़िंदा है' , 'सर' , 'पद्मावत' , 'वॉर' , 'मेरे देश की धरती' और बर्लिन जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयल ने हाल ही में शेयर किया कि कैसे उनके को-एक्टर ने उन्हें किसिंग सीन के दौरान असहज कर दिया था. उन्होंने यूट्यूब चैनल पर सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान याद किया और बताया कि ऐसा दो बार हुआ जब इंटिमेंट सेन के दौरान उनका को-एक्टर ओवर एक्साइटेड हो गए.

हालांकि उन्होंने कहा, 'मैं इसे फायदा उठाने जैसा नहीं कह सकती लेकिन यह कुछ ऐसा था जिससे मैं डिस्टर्ब महसूस हुई.' किसिंग सीन से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे जो कम्फर्ट नहीं थे. मुझे उम्मीद थी कि मेरे को-एक्टर, एक मेल के रूप में, यह जानते होंगे कि ऐसे सीन्स में एक महिला को उसकी कमर से पकड़ना आसान होता है. लेकिन उन्होंने लगभग मेरे हिप पर हाथ रख दिया, जिसकी जरूरत नहीं थी. वह मेरी कमर पर हाथ रख सकते थे.'

'मैंने कहा ऐसा मत करो'

अनुप्रिया ने कहा कि इससे वह बेहद असहज हो गईं और उन्होंने कहा, 'बाद में, मैंने उनके हाथों को थोड़ा ऊपर कमर तक ले जाकर कहा कि वे वहीं पर पकड़ें, नीचे नहीं. लेकिन उस पल, ऐसा लगा... मैं उनसे पूछ नहीं पाई कि उन्होंने ऐसा क्यों किया क्योंकि वे बस यही कहते कि यह एक गलती थी. मैं उस समय उन्हें नहीं बता सकती थी. लेकिन मैंने उनसे कहा, 'अगले टेक में, ऐसा मत करो, बल्कि ऐसा करो.' फिर उन्होंने उस पर अमल किया.' यह बताते हुए कि एक व्यक्ति किसिंग सीन को शूट करते समय किसी को सॉफ्टली से किस कर सकता है, उन्होंने कहा, 'लेकिन कभी-कभी वे आप पर हमला कर देते हैं और यह बर्दाश्त से बाहर हो जाता है.' 

कौन हैं अनुप्रिया 

अनुप्रिया जिन्होंने कॉर्पोरेट जॉब से एक्टिंग में कदम रखा, 2008 में अपने पिता के गारमेंट बिज़नेस में आई रुकावट के बाद अपने परिवार की मदद करने के लिए मुंबई चली गईं. उन्हें अपने बोल्ड फ़ैसलों के लिए भी जाना जाता है, जिसमें 2015 में 'मिंत्रा' के लिए भारत के पहले लेस्बियन-थीम वाले एडवरटाइजमेंट में दिखना शामिल है. उनकी पहली स्क्रीन अपीरियंस एपिक चैनल शो 'कंकाल' से थी. इसके बाद वह बॉबी विद्या बालन स्टारर 'जासूस', वरुण धवन स्टारर 'ढिशुम' और संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' में नजर आईं जिसमे उन्होंने रानी नागमती का किरदार निभाया था. 

Similar News