'मैं अपनी पर्सनल लाइफ...' एक्स बॉयफ्रेंड Arjun Kapoor के 'मैं सिंगल हूं' कॉमेंट्स का Malaika Arora ने दिया जवाब

अर्जुन को देखते ही वहां मौजूद भीड़ मलाइका-मलाइका चिल्लाने लगी. भीड़ की इस हूटिंग के जवाब में अर्जुन ने उन्हें जवाब में कहा, 'नहीं अब मैं सिंगल हूं.;

( Image Source:  Instagram : malaikaaroraofficial )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 26 Dec 2024 2:40 PM IST

कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद आखिरकार मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अर्जुन कपूर की कॉमेंट 'मैं सिंगल हूं' पर अपना रिएक्शन दिया है. अपने ब्रेकअप को कन्फर्म करते हुए ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेयर कि वह अपने पर्सनल लाइफ को मीडिया की चकाचौंध और जांच से दूर रखना चाहती हैं. ईटाइम्स से बात करते हुए, मलाइका ने कहा, 'मैं अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के लिए कभी भी पब्लिक मंच नहीं चुनूंगी इसलिए, अर्जुन ने जो भी कहा है वह पूरी तरह से उनका विशेषाधिकार है.'

बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क में राज ठाकरे द्वारा आयोजित दिवाली पार्टी में अर्जुन 'सिंघम अगेन' के को-स्टार अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ वहां पहुंचे थे. लेकिन इस दैरान अर्जुन को देखते ही वहां मौजूद भीड़ मलाइका-मलाइका चिल्लाने लगी. भीड़ की इस हूटिंग के जवाब में अर्जुन ने उन्हें जवाब में कहा, 'नहीं अब मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो.' पैपराजी का ये वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया था.

यह लाइफ टाइम रहेगा 

ब्रेकअप के बावजूद, अर्जुन कपूर सितंबर में एक्स गिलफ्रेंड मलाइका के पिता की दुखद मौत के बाद हर मुश्किल समय में मलाइका के साथ खड़े रहे. हालांकि जब हाल ही में उनसे पूछा गया कि अलगाव के बाद भी वह वहां मौजूद रहे?. जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि जब मेरा किसी से इमोशनल बॉन्ड बन जाता है तब वह अच्छे और बुरे की परवाह किए बिना हमेशा उनके साथ रहते हैं. एक्टर ने अपने एक बयान में कहा था, 'मैं ऐसा पर्सन हूं जिससे मेरा इमोशनल बॉन्ड है मैं उनके अच्छे बुरे समय में खड़ा रहूंगा और यह लाइफ टाइम रहेगा.' बता दें कि मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल का सितंबर में निधन हो गया था.

रिश्तों से लगता है डर

जब अर्जुन से पूछा गया कि उन्हें क्यों लगता है कि उनकी वजह से उनके रिश्ते नहीं चल पा रहे हैं?. जिसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे नुकसान का डर है. यह कमिटमेंट का डर नहीं है, इसमें एक अंतर है. मुझे हमेशा लगता है कि मेरी मां ने मुझे छोड़ दिया, मेरे पिता ने चुनाव किया... इसलिए नुकसान का डर बना रहता है. ऐसा महसूस हो रहा है कि अंत में हर कोई चला जाएगा. मैं इस पर काम करने की कोशिश कर रहा हूं. जब कुछ होता है तो मुझे लगता है कि ये भी ख़त्म हो जाएगा. एक सब्कान्शस चीज़ है जो भारी पड़ती है मुझे...हो सकता है कि मैं कुछ लड़कियों के साथ अच्छे रिश्ते बना सकता था, लेकिन मैंने इसे मौका नहीं दिया क्योंकि मैंने सोचा कि उसका क्या मतलब है, वह चली जाएगी.'

Similar News