Karan Johar के साथ Kartik Aaryan फर्स्ट प्रोजेक्ट, 'Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri' की हुई अनाउंसमेंट
करण जौहर और कार्तिक आर्यन आखिरकार समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा के लिए एक साथ हो गए हैं. फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' 2026 में रिलीज होगी.

करण जौहर (Karan Johar) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aarya) 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri) अपकमिंग फिल्म से अपना कोलैब्रेशन कर रहे हैं. फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण के साथ कार्तिक का यह पहला प्रोजेक्ट है. करण ने इस टाइटल की अनाउंसमेंट अपने इंस्टा हैंडल पर की है.
उन्होंने एक क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रोमांस में लिपटा हुआ, हमारी ओर से आपके लिए अब तक का सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट आया है! कार्तिक आर्यन स्टारर - 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' 2026 में सिनेमाघरों में आ रही है. समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित.'
कार्तिक ने खाई मम्मी की कसम
वीडियो की शुरुआत बैकग्राउंड में कार्तिक आर्यन की आवाज से होती है जो अपनी लव लाइफ के बारे में बात कर रहा है. वह तीन ब्रेक-अप के बारे में बात करते हैं जिसके कारण महिलाओं को दुखी महसूस करना पड़ा. अपनी चौथी गर्लफ्रेंड को वह खुद से दूर न करने का दृढ़ संकल्प करते हुए, वह अपना सब कुछ देने का वादा करते है. जिसमें वह कहते है, 'मुझसे बिछड़ने का फोमो मैं उसे होने नहीं दूंगा. मम्मी कसम खाई है मैंने और मम्मी की खाई हुई हर कसम ये मामाज़ बॉय पूरी करके ही रहता है. वीडियो के बैकग्राउंड में 1991 का हिट ट्रैक 'सात समुंदर पार' पेयर किया गया है.
2026 में रिलीज होगी फिल्म
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म अनाउंसमेंट पोस्ट को रिशेयर किया. उनके साइड नोट में लिखा था, 'तुम्हारा रे आ रहा है रूमी। मम्मी की खाई हुई कसम, ये मामाज़ बॉय पूरी करके ही रहता है! अपनी पसंदीदा जॉनर रोम-कॉम में लौटने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं. 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'. 2026 में सिनेमाघरों में सबसे बड़ी लव स्टोरी आ रही है.'
ऐसा रहा फैन्स का रिएक्शन
अब इस अनाउंसमेंट के बाद फैन्स का रिएक्शन देखने को मिला है. एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'हीरोइन कौन है?. दूसरे ने लिखा, 'सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म का टाइटल,'तू मेरा मैं तेरी, मैं तेरा तू मेरी'. तीसरे ने लिखा, 'हीरोइन तो जान्हवी या अनन्या ही होगी. यह पचाना मुश्किल है कि करण जौहर की फिल्म में कोई नेपो किड नहीं है. हालांकि, 35 साल के व्यक्ति को खुद को मामा बॉय कहते हुए सुनना थोड़ा अजीब है.'