मैं बस प्रेग्नेंट नहीं हुई.... Rekha का वो बयान जिसपर मचा था बवाल, शादी से पहले फिजिकल रिलेशन....
बॉलीवुड स्टार रेखा 10 अक्टूबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रही ही. एक्ट्रेस ने यूं ने अपने करियर में कई बेबाक राय दी है. जिसमें एक है उनका शादी से पहले फिजिकल रिलेशनशिप को लेकर जिसने सभी को हैरान कर दिया था.;
बॉलीवुड की दिग्गज स्टार रेखा सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने अपने हुनर, कॉन्फिडेंस और विचारों से समाज की सोच को कई बार चुनौती दी है. उनकी पहचान सिर्फ बेहतरीन एक्टिंग तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनके बिंदास और बेबाक व्यक्तित्व ने भी उन्हें भीड़ से अलग बनाया. रेखा हमेशा अपनी शर्तों पर जीवन जीने वाली महिला रही हैं. उन्होंने कभी समाज या लोगों के बनाए नियमों के आगे सिर नहीं झुकाया. वे अपने समय से बहुत आगे सोचती थी चाहे बात फैशन की हो, करियर की हो या पर्सनल लाइफ की. रेखा हमेशा अपने विचारों को खुलकर कहने के लिए जानी जाती हैं.
यासिर उस्मान की किताब 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में एक इंटरव्यू का जिक्र है जिसमें रेखा ने उस समय के समाज को झकझोर देने वाली बात कही थी. उन्होंने कहा था, 'शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना बहुत स्वाभाविक है. जो लोग यह सोचते हैं कि एक महिला को केवल अपनी सुहागरात पर ही किसी के करीब जाना चाहिए, वो बकवास कर रहे हैं.'
मैं प्रेग्नेंट नहीं हुई
इस बयान ने उस दौर में भारी विवाद खड़ा कर दिया था. लेकिन रेखा ने कभी अपनी राय से पीछे नहीं हटीं. उन्होंने आगे कहा था, 'आप किसी पुरुष के बहुत करीब नहीं आ सकते बिना शारीरिक संबंध बनाए.' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी डर नहीं लगता, तो उन्होंने बेझिझक जवाब दिया, 'यह सिर्फ एक संयोग है कि मैं अब तक कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई.' उनकी यह बेबाकी इस बात का सबूत थी कि रेखा समाज की सोच के खिलाफ खड़ी होने से नहीं डरतीं.
रेखा की ज़िंदगी में ग्लैमर और दर्द
रेखा की ज़िंदगी हमेशा ग्लैमर और रहस्य से भरी रही है, लेकिन इसके पीछे छिपे संघर्ष और अकेलेपन को बहुत कम लोग जानते हैं. उनका नाम समय-समय पर कई मशहूर स्टार्स के साथ जोड़ा गया. जिनमें अमिताभ बच्चन, विनोद मेहरा और जितेंद्र जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच का रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. दोनों ने इस रिश्ते को कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनके बीच की नज़दीकियां हमेशा सुर्खियों में रहीं.
मुकेश अग्रवाल से शादी
रेखा ने बाद में बिज़नेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की, लेकिन यह रिश्ता सिर्फ छह महीने ही चल सका. यासिर उस्मान की किताब के मुताबिक, हनीमून के दौरान ही रेखा को एहसास हो गया था कि वह और मुकेश एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं. दुर्भाग्यवश, शादी के कुछ ही महीनों बाद मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली, जो रेखा के जीवन का सबसे दर्दनाक साबित हुआ. लेकिन इस त्रासदी के बाद भी उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया. रेखा ने एक बार फिर खुद पर भरोसा किया, अपने करियर को संभाला और आज तक मजबूती से आगे बढ़ी.
हर गम को मुस्कान में बदलने वाली औरत
रेखा को समाज ने कई नाम दिए किसी ने उन्हें 'दिवा' कहा, तो किसी ने 'होमब्रेकर' और 'वैंप'. लेकिन रेखा ने हर टैग को मुस्कुराकर स्वीकार किया और आगे बढ़ती रहीं. उन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे. यासिर उस्मान लिखते हैं, 'रेखा को जानना एक परत-दर-परत कहानी को पढ़ने जैसा है. वह जितनी बाहर से चमकदार दिखती हैं, अंदर से उतनी ही जटिल और मजबूत हैं.' रेखा ने अपने जीवन में जो दर्द, आलोचना और अस्वीकार झेले, उसने उन्हें और भी सशक्त और समझदार बनाया है.'