Begin typing your search...

42 की उम्र में दुलहनियां बनेंगी Trisha Krishnan, चंडीगढ़ के बिजनेसमैन से रचा रही है शादी?

साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को लेकर एक बार फिर शादी की अफवाहें शुरू हुई है. एक्ट्रेस को लेकर खबरें सामने आई है कि वह जल्द ही चंडीगढ़ के बिजनेसमैन से शादी करने वाली है. तृषा को आखिरी बार 'ठग लाइफ' में देखा गया था.

42 की उम्र में दुलहनियां बनेंगी Trisha Krishnan, चंडीगढ़ के बिजनेसमैन से रचा रही है शादी?
X
( Image Source:  Instagram : trishakrishnan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Oct 2025 9:48 AM

साउथ सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस तृषा कृष्णन एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी शादी. तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी त्रिशा अब शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हैं. सियासत डॉट कॉम की एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिशा के माता-पिता ने उनके लिए चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन से रिश्ता तय किया है. कहा जा रहा है कि दोनों परिवार एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं और अब इस रिश्ते को शादी का रूप देने की बात चल रही है.

हालांकि अभी तक उस शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन ये खबर पूरे साउथ इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन चुकी है. तृषा ने खुद भी कुछ समय पहले शादी को लेकर इशारा दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें सही इंसान मिल जाए, तो वे शादी करने के लिए तैयार हैं. लेकिन अभी तक उन्हें लगता है कि "सही वक्त नहीं आया है.' इस बयान के बाद अब उनकी शादी की खबरें और तेज़ी से फैल गई हैं. हालांकि तृषा के माता-पिता ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

तृषा की पिछली सगाई

यह पहली बार नहीं है जब तृषा की शादी की चर्चा हो रही हो. साल 2015 में, उनकी सगाई इंटरप्रेन्योर वरुण मनियन से हुई थी. दोनों ने बड़ी धूमधाम से एक-दूसरे को अंगूठियाँ पहनाई थी. लेकिन कुछ ही महीनों बाद उनका रिश्ता टूट गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृषा शादी के बाद भी फिल्मों में काम जारी रखना चाहती थी, लेकिन इस फैसले को लेकर वरुण और उनके परिवार के बीच मतभेद पैदा हो गए थे. इसी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.

विजय और तृषा का रिश्ता?

तृषा के करियर की सबसे खास बातों में से एक है उनका थलपति विजय के साथ ऑन-स्क्रीन मैजिक. दोनों ने साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दीं 'घिल्ली' (2004), 'थिरुपाची' (2005), 'आथी' (2006) और 'कुरुवी' (2008) जैसी फिल्मों में उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री के कारण यह चर्चा भी जोर पकड़ने लगी कि दोनों के बीच फिल्मों से आगे कुछ चल रहा है. कहा गया कि 'घिल्ली' की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और इसी वजह से बाद में विजय के परिवार ने उनसे दूरी बनाने की सलाह दी. हालांकि, इन सभी अफवाहों पर दोनों कलाकारों ने कभी भरोसा नहीं किया. विजय और तृषा दोनों ने मीडिया से कहा था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच ऐसा कुछ नहीं है जैसा लोग सोचते हैं.

15 साल बाद साथ आए थे विजय और त्रिशा

लंबे इंतज़ार के बाद, 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म 'लियो' ने फैंस को फिर से खुश कर दिया. इस फिल्म में तृषा और विजय एक बार फिर साथ दिखाई दिए और उनकी जोड़ी ने दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला दी. वहीं, यह भी याद दिलाना ज़रूरी है कि थलपति विजय पहले से ही शादीशुदा हैं. उन्होंने साल 1999 में संगीता सोरनालिंगम से शादी की थी. यह जोड़ा आज दो बच्चों जेसन संजय और दिव्या साशा के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा है.

तृषा का हालिया काम

वर्कफ्रंट की बात करें तो तृषा ने हाल ही में कमल हासन के साथ फिल्म 'ठग लाइफ' में काम किया है. इसके अलावा उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनमें वे मुख्य भूमिका निभा रही हैं. तृषा आज भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सम्मानित और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी ग्रेस, एक्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री में एक खास मुकाम दिलाया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या इस बार त्रिशा वाकई शादी के बंधन में बंधती हैं या पिछली बार की तरह ये खबरें सिर्फ अफवाह बनकर रह जाती हैं.

अगला लेख