मेरी हिम्मत नहीं हुई.... अपने क्रश Salman Khan से आखिर क्या कहना चाहती थी Urfi Javed? अब इंस्टा पोस्ट से किया खुलासा

उर्फी जावेद का नाम आते ही सबसे पहले लोगों के दिमाग में उनका फैशन सेंस आता है. वह हमेशा अलग और अजीबोगरीब कपड़ों के लिए जानी जाती हैं. बीते रविवार वह वीकेंड के वार में पहुंची जहां उन्होंने सलमान खान से कुछ बातचीत की और बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी मस्ती। अब उर्फी का कहना है कि उनकी वहां जाकर भी एक ख्वाइश अधूरी रह गई.;

( Image Source:  Instagram : urf7i )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 Sept 2025 11:39 AM IST

सोशल मीडिया सेंसेशन और अपनी अनोखी फैशन स्टाइल से हर समय सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनकी 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड में शिरकत. शो में शामिल होकर उन्होंने न केवल घर के कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की बल्कि पहली बार अपने बचपन के क्रश सलमान खान से आमने-सामने मुलाकात भी की. रविवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में उर्फी जावेद मंच पर नजर आईं. उन्होंने सलमान खान के साथ बातचीत की और घरवालों के साथ गेम्स भी खेले.

इस दौरान वह बेहद खुश दिखाई दे रही थी, लेकिन सबसे खास पल तब आया जब उनकी सलमान खान से मुलाकात हुई. यह उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा था. हालांकि, इस शानदार मुलाकात के बाद भी उर्फी का एक सपना अधूरा रह गया. दरअसल, वह अपने बचपन के क्रश सलमान खान के साथ फोटो खिंचवाना चाहती थीं, लेकिन मौके पर उनकी हिम्मत नहीं जुट पाई. यही वजह रही कि शो से लौटने के बाद उनका दिल थोड़ा टूट गया. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया दिल का हाल

उर्फी जावेद ने बाद में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कही. मेकर्स द्वारा डाली गई एक तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'वो बहुत प्यारा है यार! यकीन नहीं हो रहा कि मैं अपने बचपन के क्रश से मिल आई. मैं उसके साथ एक तस्वीर लेना चाहती थी, लेकिन मेरी हिम्मत नहीं हुई। कोई नहीं, ये तस्वीर ही काफी है.' इस तस्वीर में उर्फी गुलाबी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि सलमान खान ऑलिव ग्रीन जैकेट, ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में हमेशा की तरह स्मार्ट दिख रहे हैं.

 उर्फी जावेद का करियर सफर

अगर उनके करियर पर नजर डालें तो उर्फी जावेद टीवी और वेब दोनों दुनिया में अच्छी पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है, 'कसौटी ज़िंदगी की 2', 'बेपनाह' जैसे मशहूर टीवी शोज़ में काम किया है. इसके अलावा, वह करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने निकिता लूथर के साथ 'द ट्रेटर्स सीज़न 1' जीतकर एक नई उपलब्धि अपने नाम की.

क्यों रहती हैं हर समय सुर्ख़ियों में?

उर्फी जावेद का नाम आते ही सबसे पहले लोगों के दिमाग में उनका फैशन सेंस आता है. वह हमेशा अलग और अजीबोगरीब कपड़ों के लिए जानी जाती हैं. उनके ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं होती रहती हैं. कभी उनकी तारीफ होती है, तो कभी उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ती है. लेकिन इन सबके बीच उर्फी ने खुद को एक ट्रेंडसेटर बना लिया है. 

Similar News