मैं एक्ट्रेस बनने जा रही हूं.....150 बॉडीगार्ड्स पर Tanya Mittal का बयान, बताया कितने है प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड

'बिग बॉस' 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने शो के बाद अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. तान्या ने 150 बॉडीगार्ड वाले विवाद पर सफाई दी कि ये गलतफहमी थी, असल में उनके पास स्टाफ मेंबर्स हैं। फैक्ट्री में इंपोर्टेड मशीनें, लैब और टेस्टिंग यूनिट दिखाते हुए उन्होंने अपने बिजनेस की सच्चाई साबित की.;

( Image Source:  Instagram: tanyamittalofficial )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'बिग बॉस' सीजन 19 में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट में से एक थी. इसका मुख्य कारण था उनका वो दावा कि वे ग्वालियर में कई बड़ी फैक्टरियां और शानदार संपत्तियों की मालकिन हैं. इन दावों की वजह से वे शो के अंदर और बाहर दोनों जगह सुर्खियों में आईं. कभी लोग उनकी तारीफ करते, तो कभी उनका मजाक उड़ाते. शो के दौरान कई बार उन्हें ऑनलाइन ट्रोल भी किया गया. लेकिन अब शो खत्म होने के बाद तान्या ने अपने असली जीवन की झलक दिखाने का फैसला किया है, ताकि लोग खुद देख सकें कि उनकी बातें सच हैं या नहीं.

इससे पहले तान्या ने अपने घर का दौरा करवाया था, जिसमें उनका आलीशान घर और उसमें मौजूद सुविधाएं दिखाई गईं. उसके बाद हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल 'न्यूज़ पिंच' की टीम को अपनी दवा बनाने वाली फैक्ट्री का पूरा दौरा करवाया. इस फैक्ट्री में कंडोम बनाए जाते हैं और ये कई बड़े भारतीय ब्रांडों को सप्लाई किए जाते हैं. तान्या ने बताया कि इस दौरे का मकसद सिर्फ इतना था कि उनके फैंस और समर्थकों का उन पर विश्वास सही साबित हो क्योंकि शो में उनके समर्थकों को भी लोग झूठा कहकर ट्रोल करते थे. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

'मैंने एशिया कुछ नहीं कहा'

फैक्ट्री के दौरे के दौरान तान्या ने शो के सबसे बड़े विवादों में से एक पर भी खुलकर बात की. वो विवाद था उनके कथित दावे का कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं. तान्या ने साफ-साफ कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा. उन्होंने बताया, 'मैंने कभी नहीं कहा कि मेरे पास 150 बॉडीगार्ड हैं इंटरनेट पर कोई ऐसा वीडियो नहीं मिलेगा जिसमें मैं ये कह रही हूं ये सब गलतफहमी हुई. शो में जीशान मजाक कर रहे थे मैंने उसे बताया था कि मेरे पास 150 से ज्यादा स्टाफ मेंबर हैं, और उसने मजाक में इसे बॉडीगार्ड बना दिया.' तान्या ने आगे बताया कि हां, उनके पास प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड जरूर हैं, और ये व्यवस्था कई सालों से है. लेकिन उन्होंने संख्या नहीं बताई सिर्फ इतना कहा कि "मेरे पास कई सालों से बॉडीगार्ड हैं.' 

बड़े लेवल पर होता है प्रोडक्शन

अपने बिजनेस के बारे में बात करते हुए तान्या ने कहा कि उनके पास तीन फैक्टरियां हैं एक कपड़े की, एक दवा की और एक हैंड क्राफ्ट गिफ्ट बनाने की. लेकिन वे सब कुछ नहीं दिखा सकती. उन्होंने कहा, 'मैंने घर और फैक्ट्री का दौरा इसलिए करवाया ताकि साबित कर सकूं कि मैंने कभी झूठ नहीं बोला और मेरे सपोटर्स भी सही थे.' दौरे में तान्या ने फैक्ट्री के अलग-अलग हिस्सों को दिखाया. जैसे लैबोरेट्री, टेस्टिंग सेक्शन और बड़ी-बड़ी मशीनें जहां बड़े लेवल पर प्रोडक्शन होता है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री की सारी मशीनें विदेश से इम्पोर्ट की गई हैं, ज्यादातर मलेशिया से साथ ही ये भी कहा कि दिन की शिफ्ट में ज्यादातर महिलाएं काम करती हैं, जबकि रात की शिफ्ट में पुरुष कर्मचारी होते हैं. 

एक्टिंग में रखने जा रही है कदम 

बातचीत के दौरान तान्या ने अपने भविष्य के प्लान भी शेयर किए. उन्होंने कॉन्फिडेंस से कहा कि अब वे एक एक्ट्रेस बनने जा रही है. उन्होंने बताया, 'एकता कपूर ने मुझे एक नए टीवी सीरियल का ऑफर दिया है. अब मैं अपनी डाइट का भी खास ध्यान रख रही हूं.' इससे पहले तान्या का एक और दावा बहुत वायरल हुआ था. वो था महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान उनके बॉडीगार्ड्स ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई थी. ये बात उन्होंने शो में पहली बार कही थी और बाद में कई इंटरव्यू में दोहराई. इसकी वजह से भी उन्हें काफी आलोचना मिली थी. लेकिन अब फैक्ट्री और घर दिखाकर तान्या ने अपने ट्रोलर्स को जवाब देने की कोशिश की है. उनके फैंस अब खुश हैं कि उनकी फेवरिट कंटेस्टेंट की बातें सच साबित हो रही हैं. 

Similar News