Khosla Ka Ghosla 2 से आउट हुई Huma Qureshi! नई टीम के साथ 19 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर आएगी फ्रेंचाइज़ी
19 साल बाद इस फिल्म 'खोसला का घोसला' 2 को लेकर चर्चा तेज है. अब ख़बरें सामने आई है कि जहां हुमा कुरैशी फिल्म का हिस्सा थी अब उनका पत्ता काट दिया गया है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.;
करीब दो दशक पहले आई ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'खोसला का घोसला' हिंदी सिनेमा की उन फिल्मों में गिनी जाती है, जिसने अपनी सादगी, ह्यूमर और शानदार ह्यूमर के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आज भी कल्ट क्लासिक माना जाता है. फिल्म में दिल्ली के मिडिल-क्लास परिवार और एक चालाक बिल्डर के बीच जमीन के लिए छिड़ी जद्दोजहद को सरकास्टिक अंदाज़ में दिखाया गया था.
अब 19 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा तेज़ हो गई है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि 'खोसला का घोसला 2' की आधिकारिक तैयारी शुरू हो चुकी है और इसे लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट भी दिखने लगा था. शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हुमा कुरैशी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं. लेकिन ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुमा का इस प्रोजेक्ट से पत्ता कट गया है और मेकर्स अब नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं.
नए अंदाज में पेश करेंगे फ्रेंचाइज़ी
सीक्वल के निर्देशन की ज़िम्मेदारी इस बार दिबाकर बनर्जी नहीं, बल्कि उमेश बिष्ट संभालेंगे. उमेश बिष्ट को दर्शकों ने सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘पगलैट’ और उनकी चर्चित वेब सीरीज़ 'ग्यारह ग्यारह' के ज़रिए खूब सराहा है. सूत्रों के अनुसार, निर्माताओं को उमेश के विज़न और उनकी स्ट्रोय स्टाइल पर पूरा भरोसा है. उनका मानना है कि उमेश इस फ्रेंचाइज़ी को एक नए दृष्टिकोण और ताज़गी भरे अंदाज़ में पेश करेंगे.
नर्वस है बोमन ईरानी
फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने फाइनल नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन यह तय है कि बोमन ईरानी एक बार फिर चालाक बिल्डर किशन खुराना के रोल में नज़र आएंगे. इस भूमिका में बोमन को पहली फिल्म में दर्शकों ने खूब पसंद किया था और उनकी धूर्तता ने कहानी को नया रंग दिया था. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में बोमन ईरानी ने खुद अपनी वापसी की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैं इस फ्रेंचाइज़ी से दोबारा जुड़ने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं, लेकिन साथ ही थोड़ा नर्वस भी हूं. 'खोसला का घोसला' जैसी फिल्म को दोबारा स्क्रीन पर लाना आसान काम नहीं है. हम कोई ऐसा कमजोर प्रयास नहीं करना चाहते, जो पहली फिल्म की विरासत को नुकसान पहुंचाए. इसके लिए हमें दोगुनी मेहनत करनी होगी ताकि हम उस लेवल को बनाए रख सकें, जिसे दर्शकों ने सालों तक सराहा है.' अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि मेकर्स चाहते हैं कि यह सीक्वल सिर्फ कहानी का विस्तार न हो, बल्कि इसमें भी उसी स्तर की ब्लैक कॉमेडी और सामाजिक व्यंग्य शामिल किया जाए, जो पहली फिल्म की पहचान बनी थी।