'हम आहें भी भरते है तो...' Wamiqa Gabbi का उड़ा सोशल मीडिया पर मजाक, इस अंदाज में एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वामिका गब्बी हिंदी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु सहित विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का मजाक बनाया गया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नदीश भांबी को करारा जवाब दिया.;

( Image Source:  Instagram : wamiqagabbi )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 13 Jan 2025 3:23 PM IST

वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) ने हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नदीश भांबी पर पलटवार किया. जब इन्फ्लुएंसर  ने अपनी वीडियो को 'वामिका गब्बी पीआर मीटिंग' टाइटल देते हुए एक्ट्रेस का मजाक बनाया. वीडियो में वामिका को खूबसूरत और टैलेंटेड कहा गया. यहां तक कि उनका कंपेयर ऐश्वर्या राय से किया गया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की जमकर क्लास लगा दी.

वामिका वीडियो के कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'टैलेंटेड और खूबसूरत भी? उफ्फ धन्यवाद और बाकी सबको पता नहीं, लेकिन हमने नेक्स्ट प्रेसिडेंट फॉर वामिका के लिए कोशिश की. लेकिन उसे अप्रूव नहीं किया गया.' नदीश भांबी ने वामीका की टिप्पणी का जवाब देते हुए उनकी पीआर टीम को शांत रहने और चिल रहने की सलाह दी. नदीश ने लिखा, 'टैलेंटेड और खूबसूरत तो आप हो ही... आपकी 'जुबली' को प्यार प्रेसिडेंट के लिए वोट नहीं होता इस देश में वरना मेरा वोट तो मिल ही जाता आपको। बस आपकी पीआर टीम को थोड़ा चिल कराओ..अच्छी खासी एक्ट्रेस का नाम खराब करने में लगे हैं.' इसके बाद एक्ट्रेस ने लिखा, 'हम आहें भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वोह क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती.'

कौन हैं वामिका 

वामिका गब्बी हिंदी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु सहित विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 2013 में पंजाबी फिल्म 'तू मेरा 22 मैं तेरा 22' से अपने करियर की शुरुआत की और जल्द ही अपनी मल्टीटैलेंटेड भूमिकाओं के लिए जानी जाने लगीं.

वामिका को साल 2023 में आई वेब सीरीज 'जुबली' में देखा गया था. जिसमें उन्होंने नीलोफर कुरैशी की भूमिका निभाई थी. जो पहले एक कोठेवाली होती है फिर भारत-पाक के विभाजन के बाद अपने लिए काम ढूंढ़ती है और साइड एक्ट्रेस से बन जाती है बम्बई की स्टार एक्ट्रेस. वामिका जल्द अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' में दिखाई देंगी. 

Similar News