'भगवान दादा' के बाद फिर से Rajinikanth के साथ काम करना चाहेंगे Hrithik Roshan, कहा- मेरे लिए वह रजनी अंकल थे
पिता राकेश रोशन की 2000 में निर्देशित फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से डेब्यू करने वाले ऋतिक ने 'भगवान दादा' से बतौर अपनी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरुआत की थी. भगवान दादा ऋतिक के नाना जे ओम प्रकाश द्वारा निर्देशित एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म थी.;
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने गुरुवार को 1986 की फिल्म 'भगवान दादा' में लीजेंड रजनीकांत के साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करने के अपने अनुभव को याद किया और बताया कि कैसे सिनेमा आइकन उनके प्रति इतने हंबल और डेडिकेटेड थे.
अपने पिता राकेश रोशन की 2000 में निर्देशित फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से डेब्यू करने वाले ऋतिक ने 'भगवान दादा' से बतौर अपनी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरुआत की थी. भगवान दादा ऋतिक के नाना जे ओम प्रकाश द्वारा निर्देशित एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म थी और इसमें ऋतिक के पिता राकेश रोशन और दिवंगत बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी के साथ रजनीकांत ने लीड रोल निभाया था.
वह रजनी अंकल थे
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग डॉक्यू-सीरीज़ 'द रोशन्स' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, एक्टर ने कैमरे के सामने अपने शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि कैसे वह एक छोटे और एक नासमझ बच्चे थे. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं अब तक के सबसे महान दिग्गज के साथ खड़ा हूं. मेरे लिए, वह रजनी अंकल थे मैं उनसे बहुत सारी बातें करता था... मैंने उनके साथ अपना रास्ता बना लिया था.'
अपने सर ले लेते थे गलती
ऋतिक ने कहा कि अगर आज उन्हें रजनीकांत के साथ काम करने का मौका मिले तो वह बहुत अलग होंगे. मुझे उस पल के बोझ और वजन का एहसास होगा जब मैं उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहा हूंगा … वह बहुत जेंटल और बहुत कुछ सिखाने वालों में से हैं. जब भी मैं कोई शॉट खराब कर देता था तो मेरे दादाजी शॉट काट देते थे और रजनी सर सारा दोष खुद पर लेते हुए कहते थे, सॉरी, सॉरी, सॉरी..मेरी गलती है.' उन्होंने कहा, 'लेकिन उस दौरान गलती होती थी.'