ऑफ स्क्रीन कितनी हॉट है Border 2 की धन्नो देवी उर्फ Medha Rana, ऐसे मिला फिल्म में लीड रोल

फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है और इसी के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस मेधा राणा चर्चा में आ गई हैं. वरुण धवन के अपोजिट नजर आईं मेधा किसी स्टार किड से नहीं, बल्कि आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं. 25 दिसंबर 1999 को जन्मीं मेधा ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से BBA किया और मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की.;

( Image Source:  Instagram: medhaarana )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'बॉर्डर 2' (Border 2) रिलीज हो गई है और अपनी धमाकेदार ओपनिंग के साथ पहले दिन 30 करोड़ कमाएं. फिल्म ने वरुण धवन, आहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और मोना सिंह जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे है. वहीं फिल्म से अपनी क्यूटनेस के लिए चर्चा बटोर रही मेधा राणा भी लाइमलाइट में बनी हुई है. लोग जानना चाहते है कि आखिर कौन है मेधा राणा और क्या है उनका बैकग्राउंड?.

मेधा राणा की कहानी फिल्मों में आने की एकदम नॉर्मल लेकिन हार्डवर्क और कोइंसिडेंस से भरी हुई है, जो कई आउटसाइडर एक्टर्स की तरह 'अनकही' लगती है क्योंकि ये कोई बड़ा स्टार किड नहीं हैं, बल्कि पूरी तरह नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आई हैं. मेधा का जन्म 25 दिसंबर 1999 को हुआ था (कुछ जगहों पर गुड़गांव/हरियाणा में, लेकिन वो खुद को बेंगलुरु गर्ल कहती हैं क्योंकि परिवार आर्मी बैकग्राउंड का है और ट्रांसफर के कारण कई जगहों पर रही हैं).

Instagram: medhaarana

उनका पूरा परिवार आर्मी से जुड़ा हुआ है दादा, पापा, चाचा सब आर्मी में रहे हैं. पापा सुनील राणा सरकारी/आर्मी से जुड़े हैं, मां रितु राणा स्किल्स एकेडमी की को-फाउंडर हैं. बचपन से ही फौजी कल्चर, अनुशासन और देशभक्ति उनके खून में है.

Instagram: medhaarana

स्कूलिंग चंडीगढ़ के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल और बेंगलुरु के आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई. बाद में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु से BBA in Finance and Marketing की डिग्री ली. पढ़ाई के दौरान वो एक सामान्य लड़की थीं, लेकिन एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था.

Instagram: medhaarana

मेधा को मॉडलिंग का पहला ऑफर महज 13 साल की उम्र में मिला था, लेकिन उन्होंने पहला असाइनमेंट 16 साल की उम्र में किया. चंडीगढ़ में एक शॉपिंग मॉल में घूमते वक्त किसी ने उन्हें नोटिस किया और मॉडलिंग का ऑफर दिया. वो कोइंसिडेंस से शुरू हुआ.

Instagram: medhaarana

इसके बाद उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए काम किया- Ponds, Cadbury, Nescafe, Lenskart, Tresemme जैसे बड़े ऐड्स में नजर आईं. फिर म्यूजिक वीडियो में काम करना शुरू किया.

Instagram: medhaarana

अरमान मलिक के 'बरसात' MV में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई, जिसने उन्हें थोड़ा एक्सपोजर दिया. 2022 में 'लंदन फाइल्स' (क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, अर्जुन रामपाल के साथ) से एक्टिंग डेब्यू किया.

 

इसके बाद 'द रिटर्न' (2022), 'फ्राइडे नाईट प्लान ' (2023, Netflix), 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' जैसी वेब सीरीज और 'इश्क़ इन द एयर' (शांतनु महेश्वरी के साथ रोमांटिक सीरीज) में काम किया. ये सब छोटे-छोटे कदम थे, लेकिन इन्होंने उन्हें एक्टिंग सीखने और इंडस्ट्री में जगह बनाने का मौका दिया.

Instagram: medhaarana

मेधा टीचर भी रह चुकी हैं, लेकिन सपना एक्ट्रेस बनने का था. मुंबई आकर उन्होंने एक्टिंग को सीरियसली लिया. मेधा के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा. वरुण धवन के ऑपोजिट बॉर्डर 2 में लीड रोल (धन्नो देवी दाहिया, होशियार सिंह दहिया की पत्नी) मिल गया. प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा था कि उन्हें ऐसी लड़की चाहिए थी जो हरियाणवी बोली, इमोशंस और कल्चर को असली तरीके से दिखा सके और मेधा की आर्मी बैकग्राउंड+हरियाणवी कनेक्शन ने उन्हें परफेक्ट फिट बनाया. 

Similar News