पैक-अप के बाद मुझे मैसेज करते...Sahher Bambba ने खोले Aryan Khan के राज, बताया किस तरह के हैं डायरेक्टर
सहेर ने यह भी बताया कि सेट पर आर्यन की शांत और कोलैब्रेटीव एनर्जी ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. एक्ट्रेस का कहना है कि एक निर्देशक के रूप में वह पूरी तरह से मौजूद रहते थे. सहेर ने यह भी शेयर किया कि शूटिंग के बाद भी आर्यन कलाकारों के बारे में सोचते थे.;
एक्ट्रेस सहेर बाम्बा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के नए शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में काम करने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की. इस शो में सहर ने करिश्मा तलवार का किरदार निभाया है और इसे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने निर्देशित किया है. सहेर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि आर्यन के साथ काम करना उनके लिए बेहद खास और सीखने वाला अनुभव रहा.
उन्होंने कहा कि आर्यन एक मेहनती और डेडिकेटेड डायरेक्टर हैं. सहेर ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह काफी सख्त काम करने वाले व्यक्ति हैं, लेकिन हमेशा पॉजिटिव तरीके से. उनका मकसद हम सभी को थोड़ा और आगे बढ़ाना और सिर्फ कागज़ पर लिखी बातों तक सीमित न रखना था. साथ ही, उन्हें हमेशा पता था कि उन्हें क्या चाहिए और वे बारीकियों पर भी बहुत ध्यान देते थे.'
वे काफी शांत रहते हैं
सहेर ने यह भी बताया कि सेट पर आर्यन की शांत और कोलैब्रेटीव एनर्जी ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. एक्ट्रेस का कहना है कि एक निर्देशक के रूप में वह पूरी तरह से मौजूद रहते थे. मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि मैं किसी नए व्यक्ति के साथ काम कर रही हूं ऐसा लगा जैसे मैं किसी ऐसे निर्देशक के साथ काम कर रही हूं जो दशकों से यही काम कर रहे हैं. उनके पास हमेशा एक शांत और स्टैटिक एनर्जी रहती थी. सैकड़ों चीज़ें गलत हो रही हों, लेकिन वह हमेशा शांत रहते.'
आर्यन को रहती थी फ़िक्र
सहेर ने यह भी शेयर किया कि शूटिंग के बाद भी आर्यन कलाकारों के बारे में सोचते थे. सहेर ने कहा, 'मुझे बहुत मज़ा आया. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. वह बहुत विचारशील और सेंसिटिव हैं. मुझे याद है कि शूटिंग के बाद भी वे फ़ोन करके पूछते थे, 'तुम्हें वो सीन कैसा लगा? क्या तुम खुश हो? घर पहुंचकर मैसेज करना.' ऐसे छोटे-छोटे प्रयास यह दिखाते हैं कि वह वास्तव में एक कमाल के इंसान और निर्देशक हैं.' शो को दर्शकों ने सिर्फ इसकी कहानी और नए कलाकारों के लिए ही नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री और आर्यन के निर्देशन के अंदाज़ के लिए भी पसंद किया. सहेर की बातें दर्शकों को यह समझने में मदद करती हैं कि कैसे यंग निर्देशक आर्यन खान काफी संवेदनशील है.'