वह इसके लायक है....Salman Khan चार्ज करते हैं Bigg Boss को होस्ट करने का 200 करोड़! शो के प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई

सलमान खान लंबे समय से बिग बॉस शो होस्ट करते आ रहे हैं. बतौर होस्ट उन्हें सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है. वहीं कई बार उनकी फीस को लेकर भी चर्चा हुई कि आखिर भाईजान करोड़ों में कितनी फीस लेते हैं. बिग बॉस 19 शुरू होने से पहले अफवाहें थी कि सलमान 20-150 करोड़ रुपये फीस चार्ज करेंगे लेकिन अब शो के निर्माता ने इससे पर्दा उठा दिया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'बिग बॉस' जैसे मशहूर रियलिटी शो को होस्ट करने के लिए सलमान खान (Salman Khan) कितनी फीस लेते हैं, यह हर सीजन में लोगों की चर्चा का बड़ा मुद्दा बन जाता है. इस बार भी, कई नई-नई खबरों में बताया गया है कि सलमान 'बिग बॉस' के 19वें (Bigg Boss 19) सीजन को होस्ट करने के लिए 120 से 150 करोड़ रुपये के बीच पैसे चार्ज कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में शो के मुख्य निर्माता ऋषि नेगी (जो बनिजय एशिया और एंडेमोलशाइन इंडिया कंपनी से हैं) ने सलमान की सैलरी के बारे में खुलकर बात की. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान के पक्षपात करने के पुराने आरोपों का सच क्या है?. 

इंडिया टुडे से बात करते हुए ऋषि ने बताया कि सलमान खान 'वीकेंड का वार' वाले एपिसोड को होस्ट करने से पहले घर के अंदर की सारी वीडियो फुटेज जरूर देखते हैं. उन्होंने कहा, 'सलमान जी एपिसोड की फुटेज देखने की पूरी कोशिश करते हैं. अगर किसी वजह से वह पहले नहीं देख पाते, तो वीकेंड के दिन हम उनके साथ एक-दो घंटे बैठकर सारी इम्पोर्टेन्ट क्लिप्स देखते हैं. इससे उन्हें घर में हुई हर बड़ी घटना का पूरा पता चल जाता है. वे खुद उन घटनाओं को अपनी आंखों से होते हुए देखते हैं. इसके अलावा, उनके कई दोस्त और जानने वाले लोग भी शो देखते हैं. वे लोग सलमान जी को फोन करके अपनी राय और फीडबैक देते रहते हैं.' 

ऐसे तैयार होता है 'वीकेंड का वार' 

ऋषि ने आगे समझाया, 'इसलिए घर के अंदर क्या चल रहा है, किसी कंटेस्टेंट के साथ क्या हो रहा है, इस पर सलमान जी की बहुत गहरी समझ होती है. उनका अपना एक खास नजरिया होता है. हम लोग जो शो बनाते हैं, हमारा भी अपना तरीका होता है चीजों को देखने का. दर्शकों से भी ढेर सारी प्रतिक्रियाएं और कमेंट्स आते रहते हैं. इन सब चीजों को मिलाकर ही हम वीकेंड का वार एपिसोड तैयार करते हैं और उसे एकसाथ जोड़ते हैं.' 

उनसे कुछ भी नहीं बुलवाया जा सकता 

सलमान पर यह आरोप लगता रहा है कि वे सिर्फ प्रोडक्शन टीम की बताई हुई बातें ही दोहराते हैं. इस पर ऋषि ने साफ-साफ कहा, 'सलमान खान को जो भी थोड़ा-सा जानता है, वह कभी नहीं मान सकता कि उनसे कोई ऐसी बात करवाई जा सकती है जिसमें उनका खुद का यकीन न हो. किसी चीज को सही या गलत मानने का उनका अपना अलग सोच होती है. हम लोग पहले अच्छे से चर्चा करते हैं, कभी-कभी बहस भी हो जाती है, और फिर सबकुछ तय करके हम शो के फ्लोर पर जाते हैं.' 

वह इसके लायक है 

इंटरव्यू में ऋषि से सलमान की फीस के बारे में भी सवाल पूछा गया. अफवाहें हैं कि हर सीजन में वे 150 से 200 करोड़ रुपये तक लेते हैं. इसको न तो उन्होंने सही बताया और न ही गलत, बल्कि कहा, 'यह कॉन्ट्रैक्ट सलमान जी और जियो हॉटस्टार कंपनी के बीच का मामला है, इसलिए मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन जो भी अफवाहें चल रही हैं, जो भी रकम बताई जा रही है, सलमान जी उस हर पैसे के हकदार हैं. मेरे लिए तो सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि जब तक वे मेरे वीकेंड एपिसोड पर मौजूद रहते हैं, मैं बहुत खुश रहता हूं.' 

हर बार ना कहते हुए कर देते हैं शो 

हर सीजन में सलमान खान कहते हैं कि अब वे 'बिग बॉस' को होस्ट नहीं करेंगे. इस पर ऋषि ने बताया, 'लेकिन अब लगता है कि सलमान जी का इस शो से बहुत गहरा इमोशनल रिश्ता बन गया है. जब वे स्टेज पर होते हैं, तो यह साफ दिखता है. जिस तरह से वे किसी बहस में शामिल होते हैं या किसी मुद्दे पर अपनी राय देते हैं, वह सब उनके दिल से निकलता है.' 

Similar News