पीछे से फटी जीन्स में नजर आईं Khushi Mukherjee, वायरल वीडियो से मचा बवाल, ट्रोलर्स बोले- ‘कुछ तो शर्म करो!’

बोल्ड क्वीन कही जाने वाली खुशी मुखर्जी एक बार फिर अपने फैशन की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. वीडियो में खुशी न सिर्फ अपने आउटफिट को कैरी करती दिखीं, बल्कि लोगों से बातचीत भी करती नजर आईं. हालांकि, कुछ लोगों को यह अंदाज़ बिल्कुल रास नहीं आया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड की बोल्ड क्वीन कही जाने वाली खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह है उनका एक काफी हॉट और हंगामेदार वीडियो, जिसने इंटरनेट की दुनिया में मानो आग लगा दी है. आए दिन अपने हॉट अवतार से इंटरनेट को हिला देने वाली खुशी, अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं, और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनका हालिया वीडियो, जिसमें वह पीछे से फटी हुई ब्लू जीन्स और रिवीलिंग ब्लैक टॉप में नजर आ रही हैं, देखते ही देखते वायरल हो गया.

वीडियो में खुशी न सिर्फ अपने आउटफिट को कैरी करती दिखीं, बल्कि लोगों से बातचीत भी करती नजर आईं. हालांकि, कुछ लोगों को यह अंदाज़ बिल्कुल रास नहीं आया, जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर मानो ट्रोलर्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने गुस्से में लिखा, 'कुछ तो शर्म बाकी रख लो, मां-बाप भी कुछ नहीं कहते क्या? शायद वो भी आपकी कमाई खा रहे होंगे।' दूसरे ने भड़कते हुए कहा, 'ये क्या पहन रखा है? ये एक्टिंग है या अश्लीलता की दुकान?.'

अश्लीलता का प्रमोशन 

नेटिज़न्स का गुस्सा इस कदर उबाल पर था कि कमेंट सेक्शन मानो ट्रोलर्स का अखाड़ा बन गया. कई लोग इसे “सोशल मीडिया पर अश्लीलता का प्रमोशन करार दे रहे हैं. गौरतलब है कि खुशी मुखर्जी न सिर्फ एक एक्ट्रेस बल्कि मॉडल भी हैं. उन्होंने तमिल फिल्म ‘अंजल थुरई’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वे ‘हार्ट अटैक’ और ‘डोंगा प्रेमा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, साथ ही, वे कई पॉपुलर रियलिटी शोज़ का भी हिस्सा रही हैं.

लिमिट क्रॉस कर दी 

लेकिन सवाल यही है क्या ये बोल्डनेस सेल्फ-कॉन्फिडेंस है या सुर्खियों में रहने की चाह?. जहां एक तरफ उनके फैन्स इस लुक को 'डेरिंग और यूनिक' बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ट्रोलर्स इसे 'मर्यादा की हद से बाहर' कह रहे हैं. अब देखना ये है कि खुशी इस ट्रोलिंग पर क्या रिएक्ट देती हैं... चुप्पी साधती हैं या अपने अंदाज़ में करारा जवाब देती हैं?.

कौन हैं खुशी मुखर्जी

खुशी मुखर्जी एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत के लिए जानी जाती हैं. उनकी एक्टिंग की शुरुआत तमिल फिल्म ‘अंजल थुरई’ से हुई थी. इसके बाद उन्होंने ‘हार्ट अटैक’ और ‘डोंगा प्रेमा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. फिल्मों के अलावा, खुशी ने कई मोडलिंग प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया और रियलिटी शोज़ में भी अपनी पहचान बनाई. सोशल मीडिया पर खुशी खुद को काफी एक्टिव रखती हैं, जहां कभी उनके बोल्ड लुक्स चर्चा का विषय बनते हैं, तो कभी उनकी फ़ैशन सेंस की जमकर तारीफ़ होती है. 

Similar News