Gurucharan Singh उर्फ सोढ़ी ने 13 लाख की ब्रैंड डील पूरी होने पर तोड़ा अनशन, जल्द करेंगे शूटिंग
टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले कई दिनों से अनशन पर थे. कर्ज में डूबे एक्टर काम की तलाश में थे जो उन्हें मिल गया है. सिंह की दोस्त ने खुलासा किया है कि गुरुचरण ने एक 13 लाख की ब्रैंड डील पूरी होने पर अपना अनशन तोड़ा है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि इतनी गंभीर स्थिति में होने के बावजूद एक्टर को कोई फाइनेंसियल हेल्प नहीं मिली.;
पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) को 7 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत गंभीर बताई गई थी. उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने बताया कि एक्टर ने मई 2024 में घर लौटने के बाद से खाना खाना बंद कर दिया था.
हालांकि, टाइम्स एंटरटेनमेंट के साथ एक इंटरव्यू में, उनके दोस्त ने खुलासा किया कि उनके लिए एक ब्रांड डील हासिल करने के बाद, एक्टर खाना खाने के लिए सहमत हो गए है. सिंह की दोस्त भक्ति ने इस बारे में डिटेल शेयर किया कि उन्होंने अपना फास्ट कैसे तोड़ने का फैसला किया, उन्होंने कहा, 'मैंने गुरुचरण सिंह को 13 लाख की एक ब्रांड डील दिलाई है, जो उन्हें दे दी गई है. इसके बाद वह अपना अनशन तोड़ने को तैयार हो गए. वह इसकी शूटिंग के लिए महीने के अंत तक मुंबई आएंगे.
किसी ने नहीं की फाइनेंसियल हेल्प
हालांकि, उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि इतनी गंभीर स्थिति में होने के बावजूद एक्टर को कोई फाइनेंसियल हेल्प नहीं मिली. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पब्लिसिस्ट टीम ने गुरुचरण सिंह के हेल्थ के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई फाइनेंसियल हेल्प नहीं दी. उन्होंने कहा, 'किसी ने नहीं पूछा कि क्या उन्हें किसी फाइनेंसियल हेल्प की ज़रूरत है.' उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि एक्टर को जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत थी, वह काम था और वह उसे वापस पाने में मदद करने में कामयाब रही थी.'
डूब गया था बिजनेस
इससे पहले सिंह की दोस्त ने आगे दावा किया था कि एक्टर ने अपनी सारी सेविंग खत्म कर दी है और कहा, 'जब उन्हें सपोर्ट की सबसे ज्यादा जरूरत है, तो उनके परिवार के सदस्यों सहित कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है. यह मेरे जैसे दोस्त और दिल्ली का एक दोस्त ही हैं जो उन्हें फाइनेंसियल हेल्प दे रहे है.' जुलाई 2024 में, गुरुचरण सिंह ने भी फाइनेंसियल स्ट्रगल्स का सामना करना स्वीकार किया. वह बॉम्बे टाइम्स से बात कर रहे थे जब उन्होंने जिक्र किया कि उन्होंने 2020 में कोरोनोवायरस महामारी के दौरान मुंबई छोड़ दिया और अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. हालांकि, कई कारणों से यह काम नहीं कर सका. जिसकी वजह से, उन्हें फाइनेंसियल स्ट्रगल्स का सामना करना पड़ा और वह बहुत परेशान थे.