'स्कूल गर्ल्स के साथ यौन शोषण'... Azul को लेकर विवादों में फंसे Guru Randhava, एक्ट्रेस Sonam Kapoor ने भी जताई सहमति

'अज़ुल' का म्यूज़िक वीडियो 6 अगस्त को रिलीज़ हुआ था, और इसके बाद से ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों, खासकर महिलाओं ने इस वीडियो को 'यौन शोषण को बढ़ावा देने वाला' और 'समस्याग्रस्त' बताया है.;

( Image Source:  Youtube : Guru Randhawa )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

गुरु रंधावा का नया गाना 'अज़ुल' रिलीज़ होने के बाद से ही चर्चा में है, लेकिन यह गाना अब एक बड़े विवाद का हिस्सा बन गया है. इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में गुरु रंधावा एक फ़ोटोग्राफ़र की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक ऑल-गर्ल्स स्कूल में जाकर स्कूली लड़कियों की तस्वीरें लेता है. यह सीन, जो आमतौर पर स्कूलों में हर साल होने वाली एक सामान्य और मासूम पल का हिस्सा होता है, वीडियो में कामुक और आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है.

इस वजह से गुरु रंधावा को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. एक न्यूज़ पब्लिकेशन ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में एक पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया गया कि गुरु ने न केवल स्कूली लड़कियों को गलत तरीके से कामुक दिखाया, बल्कि उनकी तुलना अलग-अल्लाह शराब के ब्रांडों से भी की. यह पोस्ट तेज़ी से वायरल हो गई और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इस पोस्ट को लाइक करके अपना सपोर्ट दिखाया.

'यौन शोषण को बढ़ावा' 

'अज़ुल' का म्यूज़िक वीडियो 6 अगस्त को रिलीज़ हुआ था, और इसके बाद से ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों, खासकर महिलाओं ने इस वीडियो को 'यौन शोषण को बढ़ावा देने वाला' और 'समस्याग्रस्त' बताया है. हालांकि वीडियो में दिखाई गईं एक्ट्रेस एडल्ट हैं, लेकिन उन्हें स्कूल की यूनिफार्म में छोटी लड़कियों की तरह दिखाया गया है, जो एक स्कूल के माहौल में सेट है. वीडियो आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर गुरु रंधावा को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Full View

भड़के यूजर्स का रिएक्शन 

कई महिलाओं और सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा कि यह गाना नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और उत्पीड़न को सामान्य करता है. एक यूज़र ने लिखा, 'जब मैंने यह वीडियो देखा, तो सबसे ज्यादा यह बात खटकी. 2025 में भी लोग ऐसी चीज़ों को सामान्य बना रहे हैं. बच्चे गलत मैसेज सीख रहे हैं कि स्कूली लड़कियों का 'यौन शोषण' ठीक है.' दूसरे ने लिखा, 'इतना डरावना गाना देखकर यकीन नहीं होता कि कोई इतनी अनअक्सेप्टबल चीज को ग्लैमराइज कर सकता है.' किसी ने यह भी कहा, 'भारत जैसे देश में जहां सिनेमा और म्यूज़िक लोगों पर गहरा असर डालते हैं, वहां इस तरह के गाने पुरुषों के व्यवहार पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं. कलाकारों को बस अपनी कमाई की चिंता है, समाज के असर की नहीं.'

अभी तक सिंगर का बयान नहीं 

इस विवाद पर अब तक गुरु रंधावा ने कोई बयान नहीं दिया है. इसके बजाय वह अपने इंस्टाग्राम पर लगातार गाने की सफलता और ट्रेंडिंग को लेकर पोस्ट कर रहे हैं. 6 अगस्त को रिलीज़ हुए इस गाने को लोग देखते तो ज़रूर रहे हैं, लेकिन साथ ही आलोचना भी कर रहे हैं. हाल ही में गुरु ने गाने की मुख्य डांसर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे तमन्ना भाटिया ने लाइक किया. इससे पहले गाने की शूटिंग का क्लिप शेयर करने पर वरुण धवन और मृणाल ठाकुर ने भी लाइक किया था. हो सकता है कि इन कलाकारों ने पूरा वीडियो न देखा हो और सिर्फ़ गुरु की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी हों, लेकिन लोगों का ध्यान इन रिएक्शन्स पर भी गया. 

Similar News