Begin typing your search...

'आंटी किस को बोला'... Farah Khan ला रही हैं बड़ा धमाका, साथ नजर आएंगी Sunita Ahuja

फराह खान के शो की अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. इंडस्ट्री के दोस्त और कई कलाकारों ने उनके पोस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. किसी ने हार्ट और फायर इमोजी बनाए, किसी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

आंटी किस को बोला... Farah Khan ला रही हैं बड़ा धमाका, साथ नजर आएंगी Sunita Ahuja
X
( Image Source:  Instagram : officialsunitaahuja, farahkhankunder )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 28 Aug 2025 2:26 PM

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान वैसे तो सोशल मीडिया और खासतौर पर अपने यूट्यूब व्लॉग्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. मज़ेदार वीडियो, सेलेब्स के साथ बातचीत और अपने खास अंदाज़ से फराह हमेशा फैंस का दिल जीत लेती हैं. अब फराह खान अपने दर्शकों के लिए एक बिल्कुल नया शो लेकर आ रही हैं. इस शो का नाम है- 'आंटी किसको बोला', जिसका हाल ही में उन्होंने आधिकारिक ऐलान भी कर दिया.

यह शो बाकी टैलेंट शोज़ से थोड़ा अलग और यूनिक होने वाला है. फराह खान ने बताया कि इस शो के ज़रिए वो हर औरत में छिपे टैलेंट को सामने लाना चाहती हैं. शो का आइडिया और कॉन्सेप्ट ही दर्शकों को काफी नया और दिलचस्प लग रहा है. फराह खान के साथ इस शो में दो और खास चेहरे बतौर जज नज़र आएंगे. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, फराह के भाई और डायरेक्टर साजिद खान यानी कि इस शो में आपको कॉमेडी, मस्ती और टैलेंट का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा.

फराह का इंस्टाग्राम पोस्ट

फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शो से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उनके साथ सुनीता आहूजा और साजिद खान भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के साथ फराह ने कैप्शन लिखा, 'कल से शुरू हो रहा है हमारा नया शो ‘आंटी किसको बोला, 'वो भी मेरे चैनल पर बहुत-बहुत धन्यवाद साजिद खान और सुनीता आहूजा का, जो जज बनकर आए और हर औरत में छिपे टैलेंट को सामने लाने में मदद की.'

इंडस्ट्री से मिल रही बधाईयां

फराह खान के शो की अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. इंडस्ट्री के दोस्त और कई कलाकारों ने उनके पोस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. किसी ने हार्ट और फायर इमोजी बनाए, किसी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, तो वहीं मशहूर होस्ट मनीष पॉल ने लिखा, 'फराह, मुझे ये बहुत पसंद आया! बहुत बढ़िया काम किया, ढेर सारी बधाई.' एक यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में फराह से उनके कुक दिलीप के बारे में पूछते हुए कमेंट किया- दिलीप कहां है? तो वहीं दूसरे फैंस ने लिखा, 'बहुत एक्साइटेड हूं इस शो के लिए.'

फराह खान और उनके मज़ेदार व्लॉग्स

फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी मज़ेदार व्लॉगिंग से फैंस का एंटरटेन करती हैं. वह कई बार बॉलीवुड सितारों के घर जाकर उनके साथ इंटरव्यू भी करती हैं. उनके व्लॉग्स में सबसे खास बात होती है उनका फनी और बेबाक अंदाज़. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया था. इसमें उनके कुक दिलीप फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के गाने 'बदली सी हवा है' पर डांस करते हुए नज़र आए थे. इस वीडियो को और खास इसलिए भी माना गया क्योंकि इसका निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने किया था. फराह ने पोस्ट में कैप्शन लिखा था, 'शाहरुख, गौरी और आर्यन से दिलीप की हिमाकत के लिए पहले से ही माफी, लेकिन गाना इतना अच्छा था कि वह खुद को रोक नहीं पाए.'

bollywood
अगला लेख