Laughter Chefs 2 का हुआ ग्रैंड फिनाले, Karan Kundrra और Elvish Yadav ने जीती ट्रॉफी
अपनी जीत के बाद करण कुंद्रा ने दिल छू लेने वाली बातें शेयर की. उन्होंने कहा, 'मैं सीज़न के बीच में ही शो से जुड़ा, बिना किसी खास तैयारी के. लेकिन जब मैं सेट पर पहुंचा, तो ऐसा लगा जैसे मैं किसी पुराने परिवार के बीच लौट आया हूं.;
कॉमेडी और कुकिंग का शानदार मेल लेकर आया शो ‘लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ अपने दूसरे सीज़न के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन करके अब खत्म हो चुका है. इस सीज़न में हंसी-ठिठोली, ट्विस्ट, इमोशनल पल और बेहतरीन केमिस्ट्री का अनोखा मिश्रण देखने को मिला. इस शो को होस्ट किया कॉमेडियन भारती सिंह और मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी ने. शो के इस सीज़न की सबसे बड़ी खासियत रही करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी, जिन्होंने न केवल दर्शकों को खूब हंसाया, बल्कि अपनी मेहनत और तालमेल से यह सीज़न जीत भी लिया.
इस वजह से हम जीत सकें
अपनी जीत के बाद करण कुंद्रा ने दिल छू लेने वाली बातें शेयर की. उन्होंने कहा, 'मैं सीज़न के बीच में ही शो से जुड़ा, बिना किसी खास तैयारी के. लेकिन जब मैं सेट पर पहुंचा, तो ऐसा लगा जैसे मैं किसी पुराने परिवार के बीच लौट आया हूं. वहां एक अलग ही अपनापन था, किसी चीज़ का दबाव नहीं था, बस मज़ा और सच्ची पार्टनरशिप थी. एल्विश के साथ मेरी जोड़ी बनना बिलकुल स्वाभाविक सा था. हमने बिना ज़्यादा सोच-विचार के, अपने दिल और क्नॉलेज से खाना बनाया और शायद यही वजह रही कि हम जीत सके.'
खाना बनाने वालों के प्रति सम्मान है
वहीं यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव के लिए यह शो बिल्कुल नया अनुभव था. एल्विश ने कहा, 'मैंने सोचा था कि ये बस एक मज़ेदार ब्रेक होगा थोड़ा हंसना, थोड़ा खाना बनाना और फिर वापस अपनी दुनिया में लौट जाना. लेकिन शो ने मुझे अपनी तरफ खींच लिया। पहले हफ्ते से ही मुझे ऐसा महसूस होने लगा कि ये कुछ खास है. करण के साथ टीम बनते ही एक कमाल की ट्यूनिंग बन गई और हम बस अपने दिल से खेलते रहे.' एल्विश के लिए सबसे इमोशनल पल वो था जब उनकी मां ने उन्हें टीवी पर देखा, गलतियां करते हुए, सीखते हुए और अंत में जीतते हुए. उन्होंने कहा कि इस अनुभव ने उन्हें खाना बनाने वालों के प्रति सम्मान और समझ दी है.
ये थे शो का हिस्सा
इस सीज़न में कई जाने-माने सितारे नजर आए अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जैसे नामों ने भी इस शो में हिस्सा लिया और अपने अंदाज़ में रसोई और मंच पर चार चाँद लगा दिए. शो में हर हफ्ते नए ट्विस्ट, किचन के चैलेंज और मजेदार पलों से दर्शकों को बांधे रखते थे. कॉमेडी, कुकिंग और कनेक्शन का यह अनोखा संगम दर्शकों को खूब पसंद आया.