ईमेज को नुकसान पहुंचता है...' Aishwarya Rai Bachchan को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत

जस्टिस तेजस कारिया की बेंच ने इस मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में फैसला सुनाया.अदालत ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी पब्लिक फिगर की छवि, तस्वीर या आवाज़ का बिना इजाज़त इस्तेमाल करना आर्थिक और मानसिक दोनों तरह का नुकसान पहुंचाता है.;

( Image Source:  Instagram : aishwaryaraibachchan_arb )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने उनके व्यक्तित्व अधिकारों (Personality Rights) की रक्षा करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि उनकी तस्वीरें, पर्सनल इमेज, कंटेंट और आवाज़ का बिना अनुमति उपयोग करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह उनकी 'गरिमा और सम्मान के साथ जीने के अधिकार' का सीधा उल्लंघन भी है. दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन ने कोर्ट का रुख किया था.

उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि सोशल मीडिया और इंटरनेट पर उनकी फेक और छेड़छाड़ की गई तस्वीरें वायरल की जा रही हैं. इतना ही नहीं, एआई (Artificial Intelligence) की मदद से उनका चेहरा जोड़कर आपत्तिजनक और मिसलीड कंटेंट तैयार किया जा रहा है. इससे न सिर्फ उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि उनकी इमेज धूमिल हो रही है. 

कोर्ट का फैसला

जस्टिस तेजस कारिया की बेंच ने इस मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में फैसला सुनाया.अदालत ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी पब्लिक फिगर की छवि, तस्वीर या आवाज़ का बिना इजाज़त इस्तेमाल करना आर्थिक और मानसिक दोनों तरह का नुकसान पहुंचाता है. यह जनता के बीच यह गलत धारणा भी पैदा करता है कि वह शख्स किसी प्रोडक्ट या सर्विस का समर्थन कर रहा है. नतीजतन, उनकी गुडविल और प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगता है. कोर्ट ने कई संस्थाओं और व्यक्तियों को ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम, तस्वीर और पर्सनैलिटी फीचर्स का गलत इस्तेमाल करने से रोक दिया है. 

ऐश्वर्या का दर्द 

याचिका दाखिल करते समय ऐश्वर्या ने बताया था कि पिछले कुछ समय से उनकी तस्वीरों में एआई एडिटिंग की जा रही है और उन्हें अश्लील कंटेंट के साथ जोड़ा गया है. यह न सिर्फ उनकी छवि खराब करने की कोशिश है, बल्कि उनके निजी जीवन और मानसिक शांति पर भी गंभीर असर डाल रहा है. 

दूसरे सितारे भी उठा चुके हैं अपनी आवाज 

ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले उनके पति अभिषेक बच्चन ने भी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था. इतना ही नहीं, उनके पिता और महानायक अमिताभ बच्चन ने भी पहले अपनी आवाज़, डायलॉग और छवि के गलत इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट से मदद मांगी थी. यह मुद्दा सिर्फ बच्चन परिवार तक सीमित नहीं है. बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार, जैसे अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ, भी पहले ऐसे मामलों में अदालत का सहारा ले चुके हैं. इन सितारों का कहना है कि उनकी पहचान, आवाज़ और डायलॉग को बिना अनुमति इस्तेमाल करना उनके व्यक्तिगत अधिकारों और प्रोफेशनल इमेज का हनन है. 

क्यों ज़रूरी है यह फैसला

डिजिटल युग में जहां फेक न्यूज़ और एआई-जनरेटेड कंटेंट तेज़ी से फैल रहा है, वहां अदालत का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है.  यह न केवल सेलिब्रिटीज़ की छवि और अधिकारों की रक्षा करेगा, बल्कि यह आम लोगों के लिए भी एक मैसेज है कि किसी की पहचान और व्यक्तित्व का गलत इस्तेमाल करना अपराध है. 

Similar News