Golden Globes Red Carpet: हाथों में हाथ डाले दिखे priyanka Chopra और Nick Jonas, देखें खास तस्वीरें

83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींच लिया. बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में दोनों हाथों में हाथ डाले पहुंचे और जल्द ही शाम के सबसे चर्चित कपल बन गए. प्रियंका कस्टम डायर ब्लू गाउन में बेहद खूबसूरत दिखीं, जबकि निक ब्लैक टक्सीडो में क्लासिक अंदाज में नजर आए. दोनों के क्यूट और नैचुरल मोमेंट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram: jonasdailynews_ )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

रविवार रात, 11 जनवरी 2026 को बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ. इस शानदार शाम में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास ने. दोनों हाथ में हाथ डाले रेड कार्पेट पर आए और जैसे ही वे नजर आए, सारी निगाहें उन पर टिक गईं. वे समय से पहले ही पहुंच गए थे और जल्दी ही शाम के सबसे पॉपुलर कपल बन गए.

फोटोग्राफर्स ने उनकी ढेर सारी तस्वीरें खींचीं, जो बहुत ही नैचुरल और प्यारी लग रही थीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं.  लोग उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये जोड़ा सच में बहुत क्यूट है!. प्रियंका इस बार अवॉर्ड शो में प्रेजेंटर के तौर पर आई थी. उन्होंने अवार्ड देने का काम किया, जबकि निक अपने प्यारे पति के रूप में उनके साथ थे और उन्हें सपोर्ट कर रहे थे.

ब्लू गाउन में छाई प्रियंका 

प्रियंका ने एक बहुत ही खूबसूरत ऑफ-शोल्डर (कंधों से नीचे) वाली ब्लू गाउन पहनी थी, जो डिजाइनर जोनाथन एंडरसन द्वारा बनाई गई कस्टम डायर गाउन थी. इसमें साटन फैब्रिक था, जो बहुत ही एलिगेंट लग रहा था. साथ में उन्होंने हीरे और नीले नीलम (सैफायर) के खूबसूरत गहने पहने थे. निक ने क्लासिक ब्लैक टक्सीडो चुना था, जिसमें वो बहुत स्मार्ट और हैंडसम लग रहे थे.

Instagram: jonasdailynews_

दोनों साथ में खड़े होकर पुराने हॉलीवुड के ग्लैमर वाले लुक दे रहे थे. एक खास पल तब आया जब निक ने फोटो खिंचवाते वक्त प्रियंका के चेहरे से बाल हल्के से हटाए. ये बहुत ही प्यारा और केयरिंग जेस्चर था. दूसरी तरफ, एक तस्वीर में प्रियंका निक की बॉ टाई ठीक करती दिख रही हैं. फैंस इन छोटे-छोटे पलों से बहुत खुश हैं और इंटरनेट पर इनकी खूब तारीफ हो रही है. ये नैचुरल मोमेंट्स सबको बहुत पसंद आ रहे हैं!.

Instagram: jonasdailynews_

 रेड कार्पेट पर ई! न्यूज से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि बड़े-बड़े इवेंट्स में रेड कार्पेट पर चलना थोड़ा नर्वस करने वाला हो सकता है, लेकिन निक के साथ होने से सब कुछ आसान और मजेदार हो जाता है. उन्होंने कहा, 'जब हम साथ होते हैं, तो ये बहुत फन और हंसी-मजाक वाला हो जाता है. इससे सब कुछ आसान लगता है 'ये सुनकर फैंस और भी ज्यादा खुश हो गए.'

Instagram: jonasdailynews_

जब उनसे पूछा गया कि वे दोनों घर पर साथ में क्या देखना पसंद करते हैं, तो प्रियंका ने बताया कि वो 'द पिट' के लिए चीयर कर रही हैं. निक ने कहा कि उन्हें हाल ही में 'मार्टी सुप्रीम' बहुत पसंद आया और वो टिमोथी चालमेट को जीतते देखना चाहते थे. अब बात करते हैं प्रियंका और निक के आगे के प्लान्स की. प्रियंका जल्द ही अपनी नई फिल्म "द ब्लफ" में नजर आएंगी. ये एक एक्शन से भरपूर समुद्री डाकू वाली एडवेंचर फिल्म है, जो 1800 के दशक के अंत में सेट है. 

Instagram: jonasdailynews_

इसमें प्रियंका के साथ कार्ल अर्बन हैं, और इसे रूसो ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में टेमुएरा मॉरिसन, इस्माइल क्रूज़ कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन जैसे कलाकार भी हैं. ये फिल्म 25 फरवरी 2026 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. ये काफी रोमांचक और आर-रेटेड होगी. 

Instagram: jonasdailynews_

दूसरी तरफ, निक जोनास भी बहुत एक्टिव हैं. उनका नया सोलो एल्बम 'संडे बेस्ट' 6 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाला है. ये उनका पांचवां सोलो एल्बम है और फैंस इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं. प्रियंका और निक की ये जोड़ी न सिर्फ फैशन और स्टाइल में कमाल कर रही है, बल्कि उनकी प्यार भरी बॉन्डिंग भी सबको इंस्पायर कर रही है. 

Similar News