उनके पास जाओ जिनका पेट निकला है! मंच पर भोजपुरी एक्ट्रेस से ये क्या बोल गए Khesarilal Yadav, पवन सिंह तो नहीं थे निशाना?
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक स्टेज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला सिंगर के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं. खेसारी का यह मजाक अब विवाद का रूप ले चुका है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस का मानना है कि उनका तंज सीधे पवन सिंह की ओर था.;
खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उनका बेबाक अंदाज़, शानदार एक्टिंग और मधुर आवाज़ की वजह से वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी खेसारी भाई का जलवा अलग ही है. कभी उनके गाने वायरल होते हैं, तो कभी कोई नया विवाद या मजाकिया बात उन्हें ट्रेंडिंग बना देती है. भोजपुरी इंडस्ट्री में दो बड़े नाम हैं खेसारी लाल यादव और पवन सिंह. दोनों की फिल्में और गाने रिलीज़ होते ही धमाल मचा देते हैं.
लाखों-करोड़ों फैंस इन दोनों के दीवाने हैं. दोनों की पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि टॉप पर हमेशा ये ही रहते हैं. लेकिन एक समय था जब खेसारी और पवन सिंह अच्छे दोस्त थे. वो एक-दूसरे की खूब तारीफ़ करते थे, साथ में काम भी करते थे. मगर अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं. आज दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते. जहां पहले दोस्ती थी, वहीं अब आपसी दुश्मनी और तंज कसने की नौबत आ गई है. दोनों ही एक-दूसरे पर इशारों-इशारों में या कभी-कभी सीधे-सीधे चोट करते नजर आते हैं.
'हमसे मजाक क्यों करती हो...'
हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खेसारी लाल यादव स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान एक्ट्रेस शुभी शर्मा के साथ मजाक करते दिख रहे हैं. वीडियो में खेसारी कहते हैं- इस बॉडी में कोई कमी है क्या? इससे भी बढ़िया कुछ मेंटेन हो सकता है क्या? फिर महिला सिंगर हंसते हुए कहती है कि वो तो बस मजाक कर रही थी. इस पर खेसारी तपाक से जवाब देते हैं- हमसे क्यों मजाक करती हो? उन लोगों से मजाक करो जिनका पेट बाहर निकला हुआ है.' खेसारी ने इस दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये तंज सीधे पवन सिंह पर कसा गया है क्योंकि पवन सिंह की बॉडी और पेट को लेकर पहले भी बातें होती रही हैं, और फैंस इसे उसी से जोड़कर देख रहे हैं.
आपस में टकराए पवन-खेसारी के फैंस
इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. खेसारी के फैंस तो खुश होकर लिख रहे हैं, 'क्या बात कही भाई ने, एकदम सही और जबरदस्त!' वहीं पवन सिंह के सपोर्टर्स भी पीछे नहीं हैं. वो लिख रहे हैं, 'पवन सिंह के आस-पास भी नहीं पहुंचते आप. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा ही नहीं है आपको.' ये वीडियो देखकर एक बार फिर भोजपुरी इंडस्ट्री की पुरानी राइवलरी सामने आ गई है. फैंस दोनों तरफ से जमकर बहस कर रहे हैं. खेसारी के बेबाक अंदाज़ ने एक बार फिर सबका ध्यान खींच लिया है, और ये वीडियो अभी भी धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। भोजपुरी फैंस के लिए ये ड्रामा हमेशा की तरह मसालेदार बना हुआ है. एक फैन ने कहा, 'मजाक स्टेज के पीछे भारी पड़ सकता है.' एक अन्य ने कहा, 'बाप-बाप होता है बेटा-बेटा होता है. '