दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Gauahar Khan, एक्ट्रेस ने किया बेबी बंप फ्लॉन्ट, पति Zaid Darbar के साथ की अनाउंसमेंट
वीडियो में गौहर और जैद एक साथ कमाल के लग रहे हैं. गौहर ने ब्राउन ड्रेस पहनी हुई है. वहीं जैद ने येलो सैंडो और लाइट ब्लू जींस पहनी हुई है. वे अपनी खुशी जाहिर करते हुए डांस कर रहे हैं.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ बड़ी अनाउंसमेंट शेयर की है. जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालो का तांता लग गया है. एक्ट्रेस एक बार फिर मां बनने वाली हैं और जैद पिता. 10 मई साल 2023 में गौहर ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. उन्होंने बेटे ज़ेहन को जन्म दिया था.
अब यह कपल सातवें आसमान पर क्योंकि एक बार फिर उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजेगी. गौहर ने पति जैद के साथ अपने इंस्टा हैंडल पर वीडियो शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है प्यार फैलाकर दुनिया को नचाओ.'
ऐसे की अनाउंसमेंट
वीडियो में गौहर और जैद एक साथ कमाल के लग रहे हैं. गौहर ने ब्राउन ड्रेस पहनी हुई है. वहीं जैद ने येलो सैंडो और लाइट ब्लू जींस पहनी हुई है. वे अपनी खुशी जाहिर करते हुए डांस कर रहे हैं. हालांकि अचानक वीडियो में ट्विस्ट तब आता है जब गौहर अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती है और फैंस को समझा आता है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.
लोगों ने दी बधाई
अब गौहर और ज़ैद को ढेर सारी बधाई मिल रही है. एक ने कहा, 'यह बहुत ही शानदार खबर है! बधाई हो, गौहर और ज़ैद, आप खूबसूरत माता-पिता बनने वाले हैं. आपके परिवार के बढ़ने पर आपको ढेर सारा प्यार और खुशी मिले, ऐसी कामना करती हूं. भगवान आप सभी का भला करे, और ज़ेहान बड़ा भाई बनेगा!.' दूसरे ने कहा, 'हर चीज़ के लिए बधाई..यह बहुत अच्छी खबर है.' एक अन्य ने कहा, 'वाह! माशाअल्लाह अल्हम्दुलिल्लाह. अल्लाह हमेशा आपके परिवार को आशीर्वाद दे आमीन. ब्यूटीफुल गर्ल आप बहुत शाइन कर रही हैं माशाअल्लाह.' साल 2020 में गौहर ने सिंगर जैद दरबार से शादी रचाई, जैद जो जाने माने सिंगर स्माइल दरबार के बेटे हैं.