लाइक से लाइमलाइट तक, Virat Kohli के एक लाइक ने कैसे बदल दी Avneet Kaur की पूरी कहानी

महज 21 साल की उम्र में अवनीत कौर ने कई फिल्मों में काम किया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म में उनके किसिंग सीन को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी के बाद विराट के एक लाइक ने उन्हें फिर से लाइमलाइट दे दी है. क्रिकेटर के एक लाइक ने अवनीत के पूरे करियर को बदल दिया है.;

( Image Source:  Instagram- avneetkaur_13 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 May 2025 1:30 PM IST

हाल ही विराट कोहली अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी नहीं बल्कि एक लाइक के चलते लाइमलाइट में थे. हुआ यूं कि विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर की कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर लाइक कर दिया. ये तस्वीरें काफी ग्लैमरस थीं और अवनीत के फैंस के बीच पहले से ही वायरल हो रही थीं, लेकिन जैसे ही लोगों ने देखा कि उन्हें विराट कोहली ने भी लाइक किया है, सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया.

विराट कोहली का एक इंस्टाग्राम लाइक जब सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया, तो फैंस से लेकर ट्रोलर्स तक हर कोई उनकी इस हरकत पर सवाल उठाने लगा. कुछ ने मज़ाक उड़ाया, तो कुछ ने इसे लेकर तरह-तरह की बातें बनाईं. ऐसे में उन्होंने इसके बारे में चुप्पी तोड़ी. विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बारे में सफाई दी .यह कहना गलत नहीं होगा कि इस एक लाइक ने अवनीत के करियर को बूम किया. उनके फॉलोअर्स तो बढ़े ही बल्कि उन्हें कई डील भी साइन की हैं. 

इधर लाइक उधर बढ़े फॉलोअर्स

अवनीत कौर की किस्मत ने जैसे पलक झपकते ही करवट ले ली. एक तरफ विराट कोहली का उनके पोस्ट पर गलती से हुआ लाइक और दूसरी तरफ उनकी सोशल मीडिया पर अचानक से फॉलोअर्स बढ़े. जिस वक्त ये सब शुरू हुआ, उस समय अवनीत के इंस्टाग्राम पर करीब 30 मिलियन फॉलोअर्स थे, लेकिन कुछ ही दिनों में ये नंबर 31.8 मिलियन के करीब पहुंच गया. यानी सिर्फ़ कुछ दिनों में 1.8 मिलियन नए फॉलोअर्स जुड़ गए.

12 नए ब्रांड डील 

इतना ही नहीं, इस बढ़ती पॉपुलैरिटी का असर उनके प्रोफेशनल करियर पर भी साफ़ दिखा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवनीत ने 12 नए ब्रांड डील साइन किए, जिनमें ब्यूटी प्रोडक्ट्स, फैशन ब्रांड्स और फिनटेक कंपनियां तक शामिल हैं.

30% बढ़ी ब्रांड वैल्यू

यह लाइक अवनीत की ब्रांड वैल्यू को आसमान पर ले गया. बज़क्राफ्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वायरल मोमेंट के बाद अवनीत की ब्रांड वैल्यू में 30% का ज़बरदस्त उछाल आया है. जहां पहले वह एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए करीब 2 लाख रुपये चार्ज करती थीं, अब वही रकम बढ़कर 2.6 लाख रुपये हो गई है.

Similar News