Shilpa Shetty से लेकर Juhi Chawla तक, इन मामलों में फेमस हैं इनके रेस्टोरेंट

बॉलीवुड सेलेब्स जिन्हें सिर्फ हम उन्हें उनकी फिल्मों से जानते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कई बॉलीवुड सेलेब्स का अपना इनसाइड बिजनेस है. जिसमें शिल्पा शेट्टी,अजय देवगन,सुनील शेट्टी का नाम रेस्टोरेंट बिजनेस में शामिल है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 'गरम धरम ढाबा' फ्रेंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी के एक मामले में दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र और दो अन्य को समन जारी किया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक समन दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार की शिकायत के बाद जारी किया गया है.

जिन्होंने दावा किया है कि उन्हें 'गरम धरम ढाबा' फ्रेंचाइजी में इनवेस्ट करने के लिए मिसगाइड किया गया था. हालांकि 89 वर्षीय धर्मेंद्र के आलावा शिल्पा शेट्टी,अजय देवगन,सुनील शेट्टी का नाम रेस्टोरेंट बिजनेस में शामिल है. आइये नजर डालते है बॉलीवुड के उन सेलेब्स पर जिन्होंने एक्टिंग अलावा स्टैब्लिश किया अपना खुद का बिजनेस.

बास्टियन एट द टॉप - शिल्पा शेट्टी

मुंबई के बांद्रा में स्थित शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट 'बास्टियन एट द टॉप' कोहिनूर टॉवर की तीसरी मंजिल पर है. शिल्पा शेट्टी इस रेस्टोरेंट चेन की की-ऑनर हैं. साल 2019 में उन्होंने होटल बिजनेसमैन रंजीत बिंद्रा से इस चेन में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. बास्टियन मड क्रैब्स, वेज बैगल्स, चीज-पोच्ड लॉबस्टर और चीज़केक जैसी डिलीशियस फ़ूड के लिए जाना है. यहां की कॉकटेल बेहद मशहूर है. शिल्पा ने दावा किया था कि बास्टियन की वजह से उन्होंने पिछले फाइनेंसियल साल में देश में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा जीएसटी चुकाया था.

अजय देवगन - द गोल्डन ड्रैगन

अजय देवगन मुंबई के एक हाई-एंड चीनी रेस्तरां 'द गोल्डन ड्रैगन' से जुड़े हुए हैं. हाई क्वालिटी डिलीशियस फ़ूड प्रोवाइड करने के लिए जाना जाने वाला यह रेस्तरां शानदार सेटिंग में ऑथेंटिक चीनी व्यंजन सर्व करता है. यह एक हाई-प्रोफाइल भीड़ को कवर करता है और इसकी सफलता में अजय की भागीदारी के कारण इसने ध्यान अट्रैक्ट किया है.

सुनील शेट्टी - मिसचीफ़ डाइनिंग बार, क्लब एच2ओ

सुनील शेट्टी मिसचीफ़ डाइनिंग बार, क्लब एच2ओ इन दोनों रेस्तरां के मालिक हैं. इसके अलावा उन्होंने इन दोनों जगहों पर वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं भी शुरू की हैं. यहां की लॉन्ग आइलैंड आइस्ड टी बहुत पॉपुलर है. सुनील के पास पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है.

जूही चावला - गोविंदा

जूही चावला ने अपने पति जय मेहता के साथ मिलकर शहर के केम्प्स कॉर्नर में 'पिज्जा मेट्रो पिज्जा' नाम से एक रेस्तरां भी खोला है. जूही ने कहा था कि उन्हें रेस्टोरेंट में इटैलियन खाना पसंद है, खासकर पिज्जा. जूही चावला शाकाहारी हैं और उन्हें इटैलियन और थाई खाना पसंद है. इसके अलावा उनका फेमस रेस्तरां में से एक 'गोविंदा' है जो मुंबई में स्थित एक शाकाहारी रेस्तरां है. यह रेस्तरां इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) नेटवर्क का एक हिस्सा है, जो शाकाहारी, स्वस्थ और आध्यात्मिक रूप से इच्छुक लाइफस्टाइल को बढ़ावा देता है.

चंकी पांडे - ट्रेक्स

चंकी पांडे ने अपने दोस्त और बिजनेस पार्टनर, जो कि एक शेफ थे, के साथ मिलकर मुंबई में 'ट्रेक्स' नामक रेस्तरां खोला। इस रेस्तरां का फोकस इंटरेक्टिव और ट्रेंडी डाइनिंग एक्सपीरियंस पर था. 'ट्रेक्स' रेस्तरां एक लक्जरी कैजुअल डाइनिंग स्पॉट था, जो भारतीय और इंटरनेशनल फ़ूड को एक साथ प्रेजेंट करता था. इसमें एक म्यूजिक थीम भी थी, जिसमें लाइव म्यूजिक और डीजे नाइट्स का आयोजन किया जाता था. हालांकि चंकी पांडे का रेस्टोरेंट उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं रहा. हाई कॉम्पिटिशन, बढ़ते खर्च और कम कस्टमर के कारण 'ट्रेक्स' को बाद में बंद कर दिया गया. रेस्टोरेंट बंद होने के बाद चंकी पांडे ने सार्वजनिक तौर पर कारणों पर कोई बड़ा बयान नहीं दिया.

Similar News