Queen Elizabeth से लेकर Ozzy Osbourne तक! क्या Trisha Paytas के बच्चे हैं स्टार्स के पुनर्जन्म? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जहां विज्ञान और धर्म पुनर्जन्म को लेकर अभी भी बहस करते हैं, वहीं सोशल मीडिया ने इसे मीम और मिथक की दुनिया में तब्दील कर दिया है. त्रिशा पेयटस अब सिर्फ एक सोशल मीडिया स्टार नहीं, बल्कि ‘रीइन्कार्नेशन लिजेंड’ बनती जा रही हैं इस थ्योरी के साथ कि जब वह किसी बच्चे को जन्म देती है एक मशहूर हस्ती का निधन होता है.;
सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी बेबाक और अनफ़िल्टर्ड मौजूदगी के लिए जानी जाने वाली अमेरिकी इंटरनेट पर्सनालिटी त्रिशा पेयटस एक बार फिर इंटरनेट की चर्चा में हैं और वजह है न सिर्फ उनके तीसरे बच्चे का जन्म, बल्कि एक बार फिर वापसी करता 'पुनर्जन्म थ्योरी', जो अब लगभग हर बार उनके बच्चे के जन्म के साथ किसी मशहूर हस्ती की मौत को जोड़ने लगा है. दरअसल हर बार जब कोई मशहूर शख्स दुनिया छोड़ता है, त्रिशा पेयटस एक बच्चे को जन्म देती हैं. यह थ्योरी अब इतने ‘संयोगों’ के बाद मज़ाक से हटकर कई यूज़र्स के लिए ‘इंटरनेट ट्रुथ’ जैसा हो गया है.
कहां से शुरू हुई यह थ्योरी?
इसका शुरुआती पॉइंट बना सितंबर 2022, जब ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का निधन हुआ. संयोग देखिए उसी दिन, त्रिशा पेयटस ने इंस्टाग्राम पर यह अपडेट किया कि उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया है और 14 सितंबर को उन्होंने अपनी बेटी मालिबू बार्बी के जन्म की अनाउंसमेंट की. इंटरनेट फैंटेसी और फिक्शन के बीच लोगों ने तेजी से जोड़ लिया और एक सवाल बन गया कि क्या मालिबू बार्बी ही रानी एलिज़ाबेथ का पुनर्जन्म है?. पोस्ट्स, मीम्स और थ्रेड्स की बाढ़ आ गई.
पोप फ्रांसिस और दूसरी बेटी
2023 में त्रिशा ने अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद की खबर शेयर की, और 24 मई 2024 को दूसरी बेटी एल्विस पेयटस-हैकमन का जन्म हुआ. हालांकि उस समय पोप फ्रांसिस जीवित थे, लेकिन 2024 अप्रैल में जब उनके निधन की अफवाहें ज़ोर पकड़ने लगीं, तो सोशल मीडिया फिर एक्टिव हो गया. कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि शायद एल्विस ही पोप का पुनर्जन्म हैं और हां, नाम ‘एल्विस’ ने इंटरनेट पर अलग ही एक्सप्लनेशन को जन्म दिया!.
‘एक्वामैन वर्सेज ओज़ी ऑस्बॉर्न’ थ्योरी
2025 की सबसे नई और अजीब कड़ी आई 22 जुलाई को, जब त्रिशा पेयटस ने अपने तीसरे बच्चे के जन्म की अनाउंसमेंट की, लेकिन इसी दिन, ब्लैक सब्बाथ के दिग्गज सिंगर ओज़ी ऑस्बॉर्न के निधन की खबर भी सामने आई और बस, फिर क्या था इंटरनेट ने नई थ्योरी गढ़ दी- क्या ओज़ी ऑस्बॉर्न अब एक्वामैन के रूप में वापस आए हैं?. जिसके बाद यूज़र्स के कमेंट्स वायरल हो गए किसी ने कहा, 'रिप ओजी, वेलकम एक्नामन.'