20 से 4 करोड़ रुपये तक, जानिए कितनी कमाई करती हैं ये हाई-पेड साउथ एक्ट्रेस
नयनतारा और अनुष्का शेट्टी के लाखों फैंस यह उनकी दमदार एक्टिंग के अलावा उनकी हाई पेड फीस के बारें में तो जरूर जानना चाहेंगे। बता दें कि यह साउथ 20 से लेकर 4 करोड़ रुपये तक की कमाई करती हैं. जिसमें रश्मिका मंदाना और साई पल्लवी का भी नाम शामिल है.;
20 से लेकर 4 करोड़ रुपये तक, जानिए कितनी कमाई करती हैं ये हाई-पेड साउथ एक्ट्रेस
साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. चाहे वह जवान के लिए नयनतारा हो, अपकमिंग फिल्म की साईं पल्लवी, बाहुबली स्टारर अनुष्का शेट्टी या 'पुष्पा' फ्रैंचाइजी से सबका दिल जीतने वाली रश्मिका मंदाना. अक्सर हमेशा से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में जेंडर पे का मुद्दा देखा गया है.
फीमेल एक्ट्रेस की तुलना में ज्यादा फीस मेल एक्टर्स ले जाते हैं. लेकिन क्या इन साउथ एक्ट्रेस के फैंस जानते हैं कि आखिर वह एक फिल्म का कितना फीस चार्ज करती है. अगर नहीं तो इस बार जरूर जानें कि साउथ इंडस्ट्री की सबसे हाईस्ट पेड एक्ट्रेस कौन है.
नयनतारा
शुरुआत करते है पानर स्टार नयनतारा से जिन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं. अब कथित तौर पर उन्हें 10 करोड़ रुपये की भारी फीस मिल रही है. शाहरुख खान के ऑपोज़िट हिंदी फिल्म 'जवान' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए दस करोड़ की फीस चार्ज करके इतिहास रच दिया क्योंकि अब इतनी भारी फीस किसी साउथ एक्ट्रेस को नहीं मिली है. साल 2003 में 'मनासिनक्कारे' से अपना करियर शुरू करने वाली नयनतारा को 'योगी', 'चंद्रमुखी', 'बॉस', 'लक्ष्मी', 'विरासत की जंग' और साल 2023 में आई अन्नपूर्णी के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें :500 करोड़ की बंपर कमाई कर चुकी है Chhaava, क्या विक्की तोड़ पाएंगे स्त्री 2 का रिकॉर्ड?
साई पल्लवी
साई पल्लवी अपने कल्चर्ड बिहेवियर और नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती साई पल्लवी आईएमडीबी वेबसाइट के अनुसार सबसे अधिक भुगतान पाने वाली साउथ एक्ट्रेस में से एक है. फिल्म 3 करोड़ से 15 करोड़ रुपये की भारी रकम लेती हैं. उन्होंने थंडेल के लिए 5 करोड़ रुपये कमाए और कथित तौर पर रामायण में अपनी भूमिका के लिए 18-20 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं.
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना का करियर कई हिट फिल्मों के साथ उड़ान भर रहा है. कथित तौर पर उन्होंने 'पुष्पा' 2 के लिए 10 करोड़ रुपये और सलमान खान के साथ स्टारर 'छावा' और 'सिकंदर' के लिए 4 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है. हिंदी फिल्म ‘एनिमल’ में अपनी अपीयरेंस के बाद, रश्मिका का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया, जिससे वह भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली दक्षिण एक्ट्रेस में से एक बन गईं.
सामंथा रुथ प्रभु
वर्सेटाइल एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु कथित तौर पर हर फिल्म 8-10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और सिटाडेल: हनी बनी में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपये फीस चार्ज की. सामंथा रुथ प्रभु ने जिन्होंने ओटीटी सीरीज 'फैमिली मैन' 2 से हिंदी प्रोजेक्ट में डेब्यू किया उन्हें 'कुशी', 'यसोदा', 'पुष्पा' पार्ट वन में आइटम सॉन्ग 'ऊ अंतवा मावा' के लिए अपनी व्यापक पहचान बनाई.
अनुष्का शेट्टी
साउथ सिनेमा की एवरग्रीन ब्यूटी अनुष्का शेट्टी की नेट वर्थ 130 करोड़ रुपये है, उनकी एनुअल इनकम 12 करोड़ रुपये है और वह हर फिल्म 5-7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. पैन इंडियन फिल्म 'बाहुबली' में उनकी भूमिका ने उन्हें देश भर में ख्याति दिलाई. अनुष्का ने 2005 में पूरी जगन्नाथ की तेलुगू फिल्म सुपर से अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत की थी.