नशे में स्टेज पर जाने से लेकर वरुण के कंगना पर मजाक तक, IIFA में हुई इन कॉन्ट्रोवर्सी से जमकर मचा था बवाल

हर साल IIFA अवॉर्ड्स होते हैं. इस इवेंट में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे शिरकत करते हैं. जहां अच्छी फिल्मों और एक्टर्स को उनके क्राफ्ट के लिए अवॉर्ड दिया जाता है. वहीं, स्टार्स परफॉर्मेंस भी देते हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 March 2025 6:01 AM IST

इस साल IIFA अवॉर्ड जयपुर में होगा. यह इवेंट 8-9 मार्च दो दिन होगा. इस इवेंट के लिए शाहरुख से लेकर माधुरी दीक्षित, नुसरत भरुचा, अपार शक्ति खुराना जयपुर पहुंच चुके हैं. इस साल IIFA में शाहरुख खान के अलावा बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, राकेश रोशन, करीना कपूर खान, सलमान खान, शाहिद कपूर जैसे कई स्टार्स इवेंट का हिस्सा बनेंगे.

वहीं, अवॉर्ड फंक्शन में मीका सिंह, सचिन-जिगर, श्रेया घोषाल, और फ़तेही, कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी परफॉर्मेंस देंगे. ऐसा हो सकता है कि IIFA अवॉर्ड हो और कॉन्ट्रोवर्सी न हो? ऐसे कई मोमेंट्स हुए हैं, जब इस इवेंट के दौरान बवाल मचा है. चलिए जानते हैं IIFA अवॉर्ड में विवादों के बारे में.

करीना कपूर का एक्स से मिलना

किसी एक्स से मिलना अजीब होता है, वो भी अपने हसबैंड के साथ, जब पूरा देश आपको देख रहा हो. IIFA के दौरान करीना कपूर ने अपने एक्स शाहिद से मिली थी. हालांकि, करीना ने इस सिचुएशन को बेहद अच्छी तरह से हैंडल किया था.

फैन का शाहरुख से मिलना

आपने फैंस की सेलेब्स के लिए अजीबोगरीब हरकतें जरूर देखी होंगी? ऐसा ही IIFA 2011 में हुआ था. जब वह सिक्योरिटी को तोड़ शाहरुख से मिलने के लिए मंच पर भाग गया था. फैन ने शाहरुख की थाइज पकड़ ली थी. दरअसल इस समय शाहरुख के पैर पर चोट लगी थी. उनके कहने पर फैन ने शाहरुख का पैर नहीं छोड़ा.

नशे में स्टेज पर पहुंचना

साल 2002 में लेट एक्ट्रेस साधना को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था. जहां उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद स्पीच दी. इसके बाद जब करण जौहर उन्हें सीट पर बैठाने के लिए ले जा रहे थे. इस दौरान फिरोज खान मंच पर चढ़े और नशे की हालत में अपनी को-एक्टर साधना की तारीफ करनी शुरू कर दी.

वरुण का मजाक

IIFA अवॉर्ड के दौरान जब वरुण अपनी फिल्म ढिशूम के लिए अवॉर्ड लेने गए, तो सैफ ने मजाक में कहा कि वह डेविड धवन की वजह इस मुकाम पर हैं. इसके बाद तीनों ने एक-दूसरे पर नेपोटिज्म का ताना कसा. आखिर में वरण ने करण से कहा कि आपकी फिल्म में एक गाना है 'बोले चूड़ियां बोले कंगना'. इस पर जवाब देते हुए करण ने कहा कि 'कंगना न ही बोले तो अच्छा है. कंगना बहुत बोलती हैं.'

Similar News