पहले 2 करोड़ फिर ट्रेलर लॉन्च! O'Romeo से क्या है हुसैन उस्तारा और सपना दीदी का कनेक्शन

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' अपने दमदार टीज़र के बाद अब विवादों में घिर गई है. सुरक्षा कारणों से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कैंसिल कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवंगत गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजते हुए दावा किया है कि फिल्म का मुख्य किरदार उनके पिता पर आधारित है. उन्होंने 2 करोड़ रुपये की मांग और फिल्म की रिलीज रोकने की अपील की है. हालांकि मेकर्स का कहना है कि यह किसी असली व्यक्ति की बायोपिक नहीं है. विवाद के चलते फिल्म पर सबकी नजरें टिकी हैं.;

( Image Source:  Youtube : NadiadwalaGrandson )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 15 Jan 2026 9:46 AM IST

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की नई फिल्म 'ओ रोमियो' हाल ही में अपने जबरदस्त टीज़र के कारण काफी चर्चा में रही है. टीज़र रिलीज़ होने के बाद लोग इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड थे. फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में आने वाली है, जो वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले है। ट्रेलर भी जल्द जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन अब खबर आई है कि ट्रेलर लॉन्च का प्लान कैंसिल कर दिया गया है.

पिंकविला जैसी वेबसाइट के सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला सुरक्षा की वजह से लिया गया है. असल में, दिवंगत गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को एक लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार उनके पिता हुसैन उस्तारा पर आधारित है, और यह उनकी फैमिली की इमेज को खराब कर सकता है. सनोबर ने मेकर्स से 2 करोड़ रुपये की मांग की है और साथ ही फिल्म की रिलीज रोकने या कैंसल करने की भी बात कही है, जब तक उनकी शिकायतों का समाधान नहीं हो जाता.

कौन थे हुसैन उस्तारा

हुसैन उस्तारा (Hussain Ustara) मुंबई के अंडरवर्ल्ड का एक कुख्यात गैंगस्टर था, जो 1980-90 के दशक में काफी चर्चित रहा. उनका असली नाम मोहम्माद हुसैन शेख (Mohammad Hussain Sheikh) था. उन्हें 'उस्तारा' का उपनाम इसलिए मिला क्योंकि कम उम्र में (करीब 15-16 साल की उम्र में) एक हिंसक झगड़े में उन्होंने रेजर या उस्तरा (ब्लेड/स्कैल्पल) से अपने विरोधी पर कंधे से नाभि तक एक लंबा और सटीक घाव कर दिया था. यह घाव इतना गहरा और साफ था कि डॉक्टर भी हैरान रह गए थे कि इसे कैसे सिलें. इसी घटना ने उन्हें यह खतरनाक नाम दिलाया और मुंबई की गैंगस्टर दुनिया में उनकी पहचान बन गई. 

दाऊद से टक्कर 

हुसैन उस्तारा मुंबई के पाइधोनी इलाके में पले-बढ़े बचपन से ही सड़कों पर झगड़े, पॉकेटमारी और छोटे-मोटे क्राइम से जुड़े रहे. छोटे गैंग से शुरू करके वे कॉन्ट्रैक्ट किलर और गैंग लीडर बन गए. स्मगलिंग, प्रोटेक्शन रैकेट और गैंग वॉर में सक्रिय थे. वे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सबसे बड़े विरोधियों में से एक थे. दाऊद की तरह बड़ा एम्पायर नहीं बनाया, लेकिन उन्होंने दाऊद की ताकत को कभी नहीं माना और कई बार उससे टकराव किया. वे इंडिपेंडेंट तरीके से काम करते थे और दाऊद के कंट्रोल को चुनौती देते थे.

Full View

क्या है सपना दीदी से कनेक्शन 

कुछ रिपोर्ट्स और किताबों जैसे एस. हुसैन जैदी की 'डोंगरी टू दुबई' में बताया गया है कि वे सपना दीदी एक बदला लेने वाली महिला, जिसके पति की हत्या दाऊद के गैंग ने की थी के साथ जुड़े थे. सपना दीदी ने दाऊद से बदला लेने के लिए हुसैन उस्तारा से मदद ली और वे साथ में प्लान बनाते थे. वहीं अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाली फिल्म ओ'रोमियो में तृप्ति डिमरी का किरदार अफशा, मुंबई के अंडरवर्ल्ड की एक निडर महिला सपना दीदी से प्रेरित है, जिसने अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए दाऊद इब्राहिम से दुश्मनी मोल ली थी.  

कोई बायोपिक नहीं

फिल्म के मेकर्स (प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज) ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वे दावा कर रहे हैं कि फिल्म किसी असली शख्स की बायोपिक नहीं है और न ही डॉक्यूमेंट्री. फिर भी, इस विवाद की वजह से ट्रेलर लॉन्च इवेंट सिक्योरिटी कंसर्न्स के चलते कैंसल हो गया. अब दर्शकों को ट्रेलर का इंतजार करना पड़ेगा, और फिल्म रिलीज तक यह मामला कोर्ट में भी जा सकता है.

'ओ रोमियो' के बारे में और जानिए

यह एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है. कहानी स्वतंत्रता के बाद के मुंबई में सेट है, जहां शहर तेजी से बदल रहा था और अपराध की दुनिया में काफी हलचल थी. फिल्म गैंगस्टरों की जिंदगी, हिंसा, बदला और प्यार की कहानी दिखाती है. मुख्य किरदार (शाहिद कपूर) एक ऐसे शख्स है जो गैंगस्टर की दुनिया में रहता है, लेकिन प्यार में पड़ जाता है. प्यार और हिंसा की वजह से उसकी जिंदगी में बहुत उलझन आ जाती है, और प्रेम कहानी हिंसक दुनिया के साथ टकराती है.

'ओ रोमियो' की स्टार कास्ट

फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा कई बड़े नाम हैं, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी, अरुणा ईरानी और कई अन्य कलाकार. स्क्रिप्ट भी विशाल भारद्वाज और रोहन नरूला ने मिलकर लिखी है. यह फिल्म शाहिद और विशाल की चौथी साथ वाली फिल्म है (पहले 'कमीने', 'हैदर' और 'रंगून' में काम किया था). टीज़र में शाहिद का गैंगस्टर लुक, बंदूक, टैटू और इंटेंस एक्शन काफी दमदार लग रहा है.

शाहिद कपूर के करियर की बात करें तो

शाहिद हाल ही में 'देवा' फिल्म में नजर आए थे. यह एक एक्शन थ्रिलर थी, जिसे रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया था. इसमें शाहिद ने ACP देव अंब्रे का रोल किया था एक तेज-तर्रार लेकिन हिंसक पुलिस ऑफिसर, जो एक एक्सीडेंट में अपनी याददाश्त खो देता है और फिर अपने दोस्त की मौत की जांच करता है. फिल्म में पूजा हेगड़े, पवैल गुलाटी जैसे कलाकार थे. यह मूल रूप से मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' का हिंदी रीमेक था, जिसमें कुछ बदलाव किए गए थे।अभी शाहिद 'कॉकटेल 2' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें कृति सेनन और रश्मिका मंदाना उनके साथ हैं. यह भी एक रोमांटिक-कॉमेडी प्रोजेक्ट लग रही है. 

Similar News