जुनैद को देख फराह के कुक ने उड़ाया आमिर खान की हाइट का मजाक, एक्टर को बताया अमिताभ का बेटा

आमिर के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म एक लव स्टोरी है, जिसमें फोन स्वैप का ट्विस्ट सारी कहानी बदल देता है. यह बॉलीवुड में खुशी कपूर की दूसरी फिल्म है. वहीं, जनता को इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री पसंद आ रही है.;

( Image Source:  youtube snap-FarahKhan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Feb 2025 5:47 PM IST

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म ऑडियंस को पसंद आ रही है. वहीं, दोनों एक्टर लंबे टाइम से इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस सिलसिले में हाल ही में वे मशहूर फिल्ममेकर फ़राह खान के व्लॉग चैनल पर नजर आए. इस लेटेस्ट एपिसोड में जुनैद फराह से मिलने उनके घर गए और हमेशा की तरह उनके शेफ दिलीप ने उनका वेलकम किया. 

इस दौरान एक मजेदार किस्सा हुआ, जब जुनैद दिलीप के साथ खाना बनाने के लिए किचन में गए. तब फराह ने दिलीप से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि यह एक्टर कौन है? दिलीप ने बड़ी मासूमियत से इस बात का जवाब देते हुए कहा कि 'लंबाई से तो लगता है अमिताभ सर के बच्चे हैं'. इसके बाद फराह ने उन्हें बताया कि वह असल में आमिर खान के बेटे हैं. दिलीप ने कहा 'आमिर सर तो…” और इशारा करते हुए कहा कि उनकी हाइट तो बहुत छोटी है. इस पर फराह ने उन्हें चुप कराया और उनका हाथ थपथपाया और कहा 'क्या कर रहा है. मुझे सच्ची में मरवाएगा. मेरी दोस्ती तुड़वाएगा ये आदमी.'

Full View

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

इस वीडियो को ऑनलाइन लोगों ने खूब पसंद किया जा रहा है. जहां एक फैन ने कहा 'इसमें कोई शक नहीं कि जिस तरह से उसने खाना बनाया है वह एक शेफ है. वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'मुझे भी लगता है कि आमिर खान का बेटा इतना लंबा कैसे हो गया. एक यूजर ने कहा 'भाई ने तो एक बार भी संकोच नहीं किया!'

लवयापा के बारे में

जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर लवयापा ने अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ की कमाई की है, जिससे इसका कुल कलेक्शन 3 करोड़ हो गया है. लाल सिंह चड्ढा और सीक्रेट सुपरस्टार फेम अद्वैत चंदन की डायरेक्टेड यह रोमांटिक कॉमेडी शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई.

Similar News