एवरग्रीन ब्यूटी Rekha का छाया पिंक अनारकली लुक, फैंस ने कहा- ऐज इज जस्ट आ नंबर

करोड़ो दिलों में राज करने वाली रेखा पिंक अनारकली लुक में बेहद सुंदर लग रही हैं. उन्हें इस ट्रेडिशनल ऑउटफिट में बोल्ड पोज़ देते हुए देखा जा सकता है. फोटोग्राफर डब्बू ने इन तस्वीरों को शेयर किया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

एवरग्रीन ब्यूटी के लिए जानी जाती दिग्गज स्टार रेखा (Rekha) पिंक अनारकली लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसे बॉलीवुड के फेमस सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. उनके लुक को देखकर फैंस एक बार फिर अपना दिल थाम लिया है क्योंकि 70 साल की उम्र में भी वह अपनी ब्यूटी का जलवा कायम रखने में कामयाब हैं.

करोड़ो दिलों में राज करने वाली रेखा पिंक अनारकली लुक में बेहद सुंदर लग रही हैं. उन्हें इस ट्रेडिशनल ऑउटफिट में बोल्ड पोज़ देते हुए देखा जा सकता है. फोटोग्राफर डब्बू ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रीगल, रेडियंट और मैजेस्टिक रेखा जी... हर फ्रेम उनकी बेजोड़ औरा और बेमिशाल खूबसूरती को दर्शाता है.'

सबसे सुन्दर महिला 

बता दें कि रेखा के चाहने वाले उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं. एक फैन ने कहा, 'इस दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला.' दूसरे ने कहा, 'इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं.' तीसरे ने कहा, 'टाइमलेस ब्यूटी.' वहीं एक अन्य ने कहा, 'रेखा जी की उम्र को रिवर्स कर दो.' 

IIFA 2024 का लुक 

उनका यह अनारकली कली लुक कहीं न कहीं फैंस को 'मुकद्दर का सिकंदर' सॉन्ग 'सलामे इश्क मेरी जान' की याद दिला रहा है. जिसमें ठीक रेखा पिंक अनारकली में अपने डांस मूव्स से इस गाने में चार चांद लगाया है. हालांकि बता दें कि रेखा का यह लुक लेटेस्ट नहीं बल्कि IIFA 2024 का है. जब उन्होंने दस साल बाद स्टेज पर कमबैक किया था. उन्होंने 'मोहे पनघट पर', 'पिया तोसे नैना लगे न' और पाकीज़ा से 'इन्हीं लोगों ने' समेत हिंदी सिनमा के हिट सॉन्ग पर डांस परफॉर्मन्स दी थी.

इसलिए सबको पसंद है रेखा 

हाल ही में रेखा को पिंटू की मम्मी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में देखा गया था. जहां वह एक शानदार सफ़ेद ब्लेज़र में नजर आई. अपनी सिग्नेचर साड़ियों को छोड़कर रेखा ने इस लुक के लिए खूब लाइमलाइट बटोरी। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग सैटिन ब्लाउज़ और वाइड-लेग्ड पैंट पेयर किया था. इस बीच, रेखा को हाल ही में जयपुर में IIFA अवार्ड्स 2025 में भी देखा गया, जहां उन्होंने एक रॉयल गोल्डन कांजीवरम साड़ी में अपने क्लासिक ब्यूटी को अपनाया। दिग्गज एक्ट्रेस ने उस समय दिल जीत लिया. जब उन्हें एक फैन से एक हैंडमेड डॉल मिली, जिसने एक प्यारी सी 'लव यू टू' और एक हार्टवार्मिंग भरी मुस्कान के साथ जवाब दिया. उनके इस काइंड नेचर ने केवल इस बात को साबित किया कि वह बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा सितारों में से एक क्यों हैं

Similar News