नई शादीशुदा जोड़ी जैसी एनर्जी...न्यूयॉर्क में दिखी Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda की केमिस्ट्री

रश्मिका और विजय को लेकर लंबे समय से चर्चा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, उन्होंने कभी खुलकर इसकी पुष्टि नहीं की. 2024 में उन्होंने इतना ज़रूर कहा था कि वे 'सिंगल' नहीं हैं, लेकिन अपने पार्टनर का नाम बताने से बचते रहे.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को लोग लंबे समय से सिर्फ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती और रिश्ते के लिए भी पसंद करते हैं. 2018 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म 'गीता गोविंदम' और 2019 की 'डियर कॉमरेड' में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था, तभी से उनके रिलेशनशिप की अफवाहें लगातार चल रही हैं. 

हाल ही में इस 'कथित कपल' का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. दरअसल, दोनों सितारे अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित 43वें भारत दिवस परेड में शामिल होने गए थे. इस परेड का नेतृत्व करने के बाद वे भारत बियॉन्ड बॉर्डर्स नामक कार्यक्रम में भी नज़र आए. इसी कार्यक्रम से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

नए शादीशुदा कपल जैसे 

वीडियो में रश्मिका और विजय एक-दूसरे को बड़े प्यार से देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की मुस्कान और नज़रें हटाने का मन न होना फैंस को बेहद पसंद आया. रश्मिका इस दौरान चमकीली पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं विजय भूरे रंग के फॉर्मल कोट और ट्राउज़र में स्मार्ट और स्टाइलिश नज़र आए. सोशल मीडिया पर फैंस ने इस वीडियो को लेकर ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा, 'ये दोनों अपने रिसेप्शन में आए नए शादीशुदा कपल जैसे लग रहे हैं.' तो किसी ने लिखा, 'ये जिस तरह एक-दूसरे की आंखों में देखते हैं, लगता है जैसे वहां कोई और हो ही नहीं.' एक यूज़र ने कहा, 'मुझे अच्छा लगता है कि ये दोनों लगभग 7 साल से साथ हैं और इनके बीच कोई अफ़वाह या विवाद नहीं हुआ… सच में नज़र न लगे.' वहीं कई अन्य फैंस ने उन्हें 'क्यूटेस्ट कपल' बताया. 

'थामा' में नजर आएंगी रश्मिका 

रश्मिका और विजय को लेकर लंबे समय से चर्चा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, उन्होंने कभी खुलकर इसकी पुष्टि नहीं की. 2024 में उन्होंने इतना ज़रूर कहा था कि वे 'सिंगल' नहीं हैं, लेकिन अपने पार्टनर का नाम बताने से बचते रहे. हाल ही में एयरपोर्ट पर भी दोनों को एक ही कार में देखा गया था, जिसके बाद फैन्स को उम्मीद है कि शायद जल्द ही वे अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दें. करियर की बात करें तो, रश्मिका को हाल ही में फिल्म 'कुबेर' में देखा गया, जिसमें धनुष और नागार्जुन भी नज़र आए थे. उनकी अगली फिल्म मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स 'थामा' है, जिसमें आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे बड़े सितारे भी होंगे. यह फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज़ होने वाली है. 

 'परफेक्ट कपल' हैं

विजय देवरकोंडा हाल ही में किंगडम फिल्म में दिखाई दिए, जिसमें सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी मुख्य भूमिकाओं में थे. नागा वामसी और साई सौजन्या द्वारा निर्मित और गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि, विजय की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया. फिल्म ने दुनियाभर में लगभग ₹82 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर, ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों ही जगह रश्मिका और विजय की केमिस्ट्री को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. उनके रिश्ते की सच्चाई चाहे जो हो, लेकिन फैंस के लिए वे पहले से ही 'परफेक्ट कपल' हैं.

Similar News