Begin typing your search...

अरे कहना क्या चाहते हो?... 3 इडियट्स फिल्म के प्रोफेसर रहे अच्युत पोतदार का 91 साल में निधन, इंडस्ट्री में शोक

हिंदी और मराठी फिल्मों के दिग्गज एक्टर अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने ठाणे के जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली. पोतदार ने 125 से ज्यादा फिल्मों और कई टीवी शोज में यादगार भूमिकाएँ निभाईं. ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर की भूमिका से वे घर-घर में मशहूर हुए. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

अरे कहना क्या चाहते हो?... 3 इडियट्स फिल्म के प्रोफेसर रहे अच्युत पोतदार का 91 साल में निधन, इंडस्ट्री में शोक
X
( Image Source:  instagram/star_pravah )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 19 Aug 2025 7:10 AM IST

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर आई है. दिग्गज एक्टर अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में ठाणे के जुपिटर अस्पताल में निधन हो गया. सोमवार 18 अगस्त 2025 को उन्होंने अंतिम सांस ली. हालांकि, निधन का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. उनकी मौत की खबर ने बॉलीवुड और मराठी सिनेमा में गहरी शोक लहर दौड़ा दी है.

अच्युत पोतदार ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखने से पहले भारतीय सेना और इंडियन ऑयल कंपनी में काम किया. लेकिन एक्टिंग के प्रति जुनून ने उन्हें फिल्मी दुनिया तक खींच लाया. 80 के दशक से शुरू हुआ उनका सफर चार दशकों से अधिक चला. इस दौरान उन्होंने फिल्मों और टीवी दोनों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का कमाल दिखाया.

125 से ज्यादा फिल्मों में छोड़ी छाप

अपने लंबे करियर में पोतदार ने 125 से अधिक फिल्मों में काम किया. ‘आक्रोश’, ‘अर्ध सत्य’, ‘तेजाब’, ‘परिंदा’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, 'दबंग' और ‘वास्तव’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी याद किए जाते हैं. उन्होंने हमेशा सहायक भूमिकाओं को भी अपनी एक्टिंग से यादगार बना दिया.

‘3 इडियट्स’ से मिली नई पहचान

2009 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर ‘3 इडियट्स’ में पोतदार ने प्रोफेसर का रोल निभाया. फिल्म में उनका डायलॉग “अरे आखिर कहना क्या चाहते हो?” आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा है. सोशल मीडिया पर इस डायलॉग को मीम्स के रूप में खूब शेयर किया जाता है. इस छोटे लेकिन असरदार रोल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.

टीवी पर भी जमाया रंग

फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने टेलीविजन पर भी शानदार काम किया. ‘वागले की दुनिया’, ‘भारत की खोज’, ‘माझा होशिल ना’ और ‘मिसेस तेंडुलकर’ जैसे लोकप्रिय शोज में उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का दिल जीता. टीवी और फिल्मों दोनों में समान सफलता पाना उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है.

फिल्म इंडस्ट्री दे रही श्रद्धांजलि

उनके निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्रिटीज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इंडस्ट्री के लोगों का मानना है कि पोतदार का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा. ठाणे में 19 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सिनेमा ने आज अपना एक सच्चा कलाकार खो दिया है.

bollywood
अगला लेख