Haq on Netflix: थिएटर के बाद अब OTT पर ‘हक, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा Movie

Haq Movie on Netflix: यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक़’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. शाह बानो केस से प्रेरित यह फिल्म एक महिला के सम्मान, समानता और न्याय की कानूनी लड़ाई को दिखाती है. थिएटर में औसत प्रदर्शन के बाद अब फिल्म को OTT पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है. दमदार अभिनय और गंभीर विषय इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं.;

( Image Source:  instagram.com/netflix_in )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 2 Jan 2026 3:35 PM IST

Haq Movie on Netflix: हिंदी सिनेमा की गंभीर और कंटेंट-ड्रिवन कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक़’ ने अब OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे दी है.थिएटर में सीमित कमर्शियल सफलता के बाद यह फिल्म अब डिजिटल ऑडियंस तक पहुंच रही है, जहां सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों को ज्यादा सराहना मिलने की उम्मीद रहती है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि यामी गौतम धर और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म 2 जनवरी से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. स्ट्रीमर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “घर की चार दीवारों से अदालत तक… यह सफर मजबूरी का नहीं, हिम्मत का है. वॉच हक़, 2 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर...”

शाजिया बानो पर आधारित है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी शाज़िया बानो (यामी गौतम) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके पति अब्बास खान (इमरान हाशमी) द्वारा तीन तलाक देकर छोड़ दिया जाता है. इसके बाद शाज़िया न केवल अपने सम्मान बल्कि एक भारतीय नागरिक के तौर पर अपने संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने का फैसला करती है और अदालत में मासिक गुजारा भत्ते की मांग करती है.

शाह बानो केस से प्रेरित है कहानी

यह कहानी 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस से प्रेरित है, जिसने भारत में पर्सनल लॉ और महिला अधिकारों को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी थी. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे शाज़िया का कानूनी संघर्ष केवल एक निजी लड़ाई नहीं रहता, बल्कि धार्मिक कट्टरपंथ और सामाजिक दबाव के खिलाफ आवाज बन जाता है.

कोर्टरूम ड्रामा के बीच फिल्म समानता, न्याय और गरिमा जैसे मुद्दों को गंभीर और संतुलित अंदाज में पेश करती है. सुपर्ण एस वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शीबा चड्ढा और वर्तिका सिंह ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

‘हक़’ को क्रिटिक्स से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया

‘हक़’ को क्रिटिक्स से मिली-जुली लेकिन ज्यादातर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, खासकर यामी गौतम के दमदार अभिनय को सराहा गया. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. भारत में इसका लाइफटाइम नेट कलेक्शन करीब 19.86 करोड़ रुपये, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस लगभग 29 करोड़ रुपये रहा, जिससे यह कमर्शियल रूप से असफल रही. अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज के साथ उम्मीद की जा रही है कि ‘हक़’ को वह दर्शक वर्ग मिलेगा, जो सामाजिक मुद्दों और मजबूत कहानी वाली फिल्मों को प्राथमिकता देता है. 

Similar News