Emergency Official Trailer 2 - 'इंदिरा इज इंडिया..' 1975 का एक अनकहा इतिहास, इस दिन होगी रिलीज

मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली कंगना रनौत अपने दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आ रही है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 Jan 2025 1:22 PM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सोमवार को एक्स हैंडल पर कंगना ने दो मिनट से भी कम लंबा ट्रेलर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, '1975, आपातकाल - भारतीय इतिहास में एक निर्णायक अध्याय...इंदिरा: भारत की सबसे शक्तिशाली महिला. उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदल दिया, लेकिन उनकी #इमरजेंसी ने इसे अराजकता में डाल दिया.'

ज़ी स्टूडियो ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है. फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली कंगना राष्ट्रपति से कहती नजर आ रही हैं कि वह 'कैबिनेट' हैं. अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है, जो जेल से उन्हें एक पत्र लिखते हैं. श्रेयस तलपड़े को दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में देखा जाता है. कंगना का किरदार विधानसभा में कहता है कि सच्चाई को स्वीकार करने का एकमात्र तरीका युद्ध छेड़ना है. वह निर्णय लेते समय अन्य सभी नेताओं के खिलाफ जाती है. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन उनसे पूछते हैं कि क्या वह युद्ध चाहती हैं? वह बस एक नज़र डालती है जिससे पुष्टि होती है कि वह युद्ध चाहती है.

Full View

'इंदिरा इज इंडिया' 

ट्रेलर में देखा जा सकता है की कैसे पूर्व प्रंधानमंत्री के एक फैसले से देश हिंसा, मौत और अराजकता में डूब जाता है क्योंकि कंगना की इंदिरा आपातकाल शुरू करने का फैसला करती है. जैसे ही वीडियो खत्म होता है, उनकी आवाज सुनाई देती है, 'इंदिरा इज इंडिया' कंगना ने पूर्व पीएम को अपने फैसले थोपने के लिए सबके खिलाफ लड़ने का प्रभावशाली ढंग से पेश किया है. कंगना द्वारा लिखित, निर्देशित यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कंगना इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर है.

फैंस का रिएक्शन

अब ट्रेलर को देखने के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक ने लिखा, 'इस महिला ने पार कर दी परफेक्शन की सारी हदें!! जैसे गंभीरता से वह अजेय हैं.. 'थलाइवी' में जय ललिता की भूमिका, 'मणिकर्णिका' में रानी लक्ष्मी बाई, 'पंगा' में कबड्डी खिलाड़ी जया निगम और अब इमरजेंसी में इंदिरा गांधी और आगे देवी सीता की भूमिका में दिखाई देंगी!!! प्रतिभा की तरह×100000!! उन सभी नफरत करने वालों को सबसे बड़ा तमाचा!' दूसरे ने लिखा, 'कंगना मैम का फैन होने के नाते मैं सच में चाहता हूं कि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करे ताकि वह अपनी गद्दी दोबारा हासिल कर सकें।' एक अन्य ने लिखा, 'यहां कंगना की परफॉर्मेंस को कोई नहीं छू सकता..'

फिल्म में नजर आएंगे ये किरदार 

इमरजेंसी 1975 से 1977 तक 21 महीनों के लिए दिवंगत प्रधान मंत्री द्वारा लगाए गए आपातकाल और उसके बाद के बारे में बताता है. फिल्म में पुपुल जयकर के रूप में महिमा चौधरी, मोरारजी देसाई के रूप में अशोक छाबड़ा, संजय गांधी के रूप में विशाख नायर और जगजीवन राम के रूप में दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं. यह फिल्म पहले 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी नहीं मिल पाने के कारण यह तय तारीख से चूक गई.

Similar News