रंग लगाने के बहाने नशे धुत एक्टर ने की अपनी को-एक्ट्रेस संग छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ हुई FIR

यह घटना शुक्रवार को मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में एक होली पार्टी में हुई. पुलिस को दिए गए अपने बयान में,एक्ट्रेस ने कहा, 'वह मुझ पर और पार्टी में मौजूद अन्य महिलाओं पर रंग लगाने की कोशिश कर रहा था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 Nov 2025 2:41 PM IST

29 साल की एक टीवी एक्ट्रेस ने होली पार्टी के दौरान अपने एक को-एक्टर्स द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस के की शिकायत के मुताबिक आरोपी को-एक्टर नशे में था और एक्ट्रेस द्वारा विरोध करने के बावजूद उसने जोर-जबरदस्ती रंग लगाया. घटना से परेशान होकर उसने अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में एक होली पार्टी में हुई. पुलिस को दिए गए अपने बयान में, उसने कहा, 'वह मुझ पर और पार्टी में मौजूद अन्य महिलाओं पर रंग लगाने की कोशिश कर रहा था. मैं उसके साथ होली नहीं खेलना चाहती थी, इसलिए मैंने आपत्ति जताई और वहां से चली गई.'

जबरदस्ती लगाया एक्ट्रेस को रंग 

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस अपना नाम बिना रिवील किए बताया है, 'मैं छत पर पानीपुरी की दुकान के पीछे छिप गई, लेकिन वह मेरे पीछे आया और मुझ पर रंग लगाने की कोशिश की. मैंने अपना चेहरा ढक लिया, लेकिन उसने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया और मेरे गालों पर रंग लगा दिया और फिर मुझसे कहा, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं और देखता हूं कि कौन तुम्हें मुझसे बचाता है.' इसके बाद, उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और मुझ पर रंग लगा दिया. मैंने उसे धक्का देकर दूर कर दिया. मैं मानसिक रूप से सदमे में थी और सीधे वॉशरूम चली गई.'

एक्टर ने किया दुर्व्यवहार

उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने अपने दोस्तों को इस घटना के बारे में बताया तो उन्होंने आरोपी एक्टर से पूछताछ की. लेकिन पीछे हटने के बजाय उसने कथित तौर पर उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. घटना के बाद, एक्ट्रेस ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और आरोपी एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. जांच कर रहे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपी को  कानूनी नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा, पुलिस पार्टी में मौजूद अन्य मेहमानों के बयान दर्ज कर रही है और आगे के सबूत जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की पूछताछ कर रही है.

Similar News