इस वजह से भारत छोड़कर लंदन शिफ्ट हुए Anushka Sharma और Virat Kohli, डॉ. नेने ने किया खुलासा

अक्सर देखा गया है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके भारतीय क्रिकेटर पति विराट कोहली भारत की चकचौंध, ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर लंदन शिफ्ट हो गए हैं. लेकिन कभी भी उन्होंने अपने भारत छोड़ने की वजह नहीं बताई। लेकिन एक पॉडकास्ट के दौरान माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने ने खुलासा किया है आखिर अनुष्का और विराट ने भारत को क्यों छोड़ा.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 28 April 2025 4:39 PM IST

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों लंदन में एक शांत और सुकून भरी ज़िंदगी जी रहे हैं, दूर भारत की चकाचौंध, ग्लैमर और लगातार मिलने वाली प्रसिद्धि से। 2024 की शुरुआत में उन्होंने भारत छोड़ने का निर्णय लिया, हालांकि कामकाज और व्यावसायिक जिम्मेदारियों के चलते वे अक्सर देश आते-जाते रहते हैं। लेकिन अब, उनके लंदन शिफ्ट होने की असली वजह सामने आ गई है और यह केवल निजी सुख-सुविधा की बात नहीं है, बल्कि इससे कहीं डीप और इमोशनल वजह जुड़ी है. 

कुछ महीने पहले, मशहूर कार्डियक सर्जन और यूट्यूबर डॉ. श्रीराम नेने जो कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति भी हैं, उन्होंने अपने हेल्थ एंड वेलनेस पॉडकास्ट पर पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान, जब विराट कोहली के प्रति उनकी तारीफ पर चर्चा हो रही थी, तब डॉ. नेने ने अनुष्का शर्मा के साथ हुई एक निजी बातचीत का जिक्र किया. 

दखलंदाजी से बचना चाहते थे अनुष्का-विराट 

डॉ. नेने ने याद करते हुए कहा, 'मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं... एक दिन हमने अनुष्का के साथ एक बहुत दिलचस्प बातचीत की थी. वे लंदन जाने के बारे में सोच रहे थे, क्योंकि भारत में वे अपनी सफलता का सही मायनों में आनंद नहीं ले सकते थे.' उन्होंने यह भी कहा कि विराट और अनुष्का के हर कदम पर लोगों की नजरें होती हैं, और चाहे वो प्यार और सम्मान से भरी हों, फिर भी यह लगातार ध्यान अट्रैक्ट  करना एक समय के बाद दखलंदाजी जैसा महसूस होता है. खासकर जब वे अपने बच्चों के साथ सामान्य, पर्सनल लाइफ जीने की कोशिश कर रहे हों. 

हर समय के सेल्फी मोमेंट होता है 

डॉ. नेने ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि भले ही वे आम लोगों के साथ घुलमिल जाते हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी का दबाव हर जगह महसूस होता है. नेने का कहना है कि हमेशा एक 'सेल्फी मोमेंट' होता है. यह गलत भावना से नहीं होता, लेकिन जब आप डिनर या लंच पर होते हैं और बार-बार रुकना पड़ता है, तो यह एक चुनौती बन जाती है. यही कारण है कि अनुष्का और विराट ने यह कठिन फैसला लिया कि वे अपने बच्चों को ग्लैमर, मीडिया की चकाचौंध और निरंतर पब्लिक स्क्रूटिनी से दूर पालें और एक साधारण, सामान्य बचपन देने की कोशिश करें.

बच्चो को देना चाहते हैं नार्मल बचपन 

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है. उनकी पहली मुलाकात 2013 में एक टेलीविज़न विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को मीडिया से काफी समय तक छुपाए रखा. 2017 में, दोनों ने इटली में एक बेहद निजी और खूबसूरत तारिके से शादी के बंधन बंध गए. जनवरी 2021 में, इस खूबसूरत कपल ने अपने पहले बच्चे, एक प्यारी बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा. इसके बाद, फरवरी 2024 में, उनके घर एक नन्हा बेटा आया, जिसे उन्होंने अकाय नाम दिया. आज, विराट और अनुष्का अपने परिवार के साथ लंदन में सादगी से भरा जीवन जी रहे हैं. एक ऐसी ज़िंदगी, जहां उनके बच्चे वामिका और अकाय को एक सामान्य बचपन मिल सके, बिना कैमरों और सोशल मीडिया की नजरों के दबाव के. 

Similar News