'डिवोर्स पार्टी हो रही है...' Govinda और Sunita का लिप लॉक वायरल,अनकम्फर्टेबल दिखे बच्चे
वायरल वीडियो ने गोविंदा के फैंस को अलग-अलग वर्गों में बांट दिया है. कुछ लोगों को सुनीता के किस करने में कोई बुराई नहीं दिखी, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ऐसा करने पर ट्रोल किया.;
बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) इन दिनों अपनी 37 की शादी को तोड़ने की वजह से खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. हाल ही में सुनीता ने अपने एक बयान में कहा था कि वह और गोविंदा अलग-अलग रहते है न कि अलग हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी टीना जवान हो रही थी ऐसे में घर में पॉलिटिशयन आते हैं. जिसकी वजह से गोविंदा ने घर से थोड़ी दूर पर एक ऑफिस ले लिया. सुनीता इस बयान को देते वक्त बड़ी कॉन्फिडेंस से कहा, 'इस दुनिया में कोई माई का लाल नहीं है जो मुझे और गोविंदा को अलग कर सके.'
अब दोनों इस बीच दोनों का एक लिप-लॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें उनके बच्चें भी असहज दिखाई दिए. दरअसल वायरल वीडियो में गोविंदा केक काटते नजर आ रहे हैं, जैसे ही वह केक का फर्स्ट बाईट सुनीता को खिलाते हैं, वह गोविंदा एक्साइटमेंट में लिप किस कर लेती हैं. हालांकि, उनके बच्चे टीना और यशवर्धन असहज दिखे.
इनकी हरकतें तो नहीं रुकने वाली
इस वायरल वीडियो ने गोविंदा के फैंस को अलग-अलग वर्गों में बांट दिया है. कुछ लोगों को सुनीता के किस करने में कोई बुराई नहीं दिखी, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ऐसा करने पर ट्रोल किया. इंस्टाबॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कॉमेंट्स सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'लगता है डाइवोर्स पार्टी हो रही है.' दूसरे ने लिखा, 'अब तो आदत पड़ जानी चाहिए बच्चों को क्योंकि इनकी हरकतें तो नहीं रुकने वाली.' एक अन्य ने लिखा, 'यह सब तो ठीक है इनका तो तलाक होने वाला था.'
सपोर्ट में आएं फैंस
वहीं कुछ ऐसे यूजर्स हैं जिन्हें सुनीता और गोविंदा का प्यार देखकर अच्छा लगा और उन्होंने कामना कि उनकी जोड़ी हमेशा ऐसी ही बनी रहे. एक यूजर ने सुनीता के सपोर्ट में लिखा, 'इसमें क्या ऑक्वर्ड है? वह अपने पति को किस कर रही है.' दूसरे ने लिखा, 'इसमें अजीब क्या है? किसने सोचा कि बच्चे असहज होते हैं? पति-पत्नी एक पल साझा कर रहे हैं, बस इतना ही.'
शादी खत्म करना चाहती हैं सुनीता
गोविंदा और सुनीता की शादी मार्च 1987 में हुई थी और दोनों ने करीब 37 साल एक साथ बिताए हैं. हालांकि, 25 फरवरी 2025 को उनके तलाक की खबरें सामने आईं. एक करीबी सोर्स ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि सुनीता शादी खत्म करना चाहती थीं और उन्होंने अलग होने का नोटिस भी भेजा था, लेकिन अभी तक कोई और कदम नहीं उठाया गया है.