Begin typing your search...

'मेरे छूने से प्रेग्नेंट हो जाती हैं...' अपने बयान से बुरे फंसे Orhan Awatramani उर्फ ​​Orry, फैंस ने उड़ाया मजाक

बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल पार्टी में नजर आने वाले सोशलाइट-इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी ने हाल ही में दावा किया है कि उनके टच करने से एक कपल को शादी के आठ साल बाद प्रेग्नेंट होने में मदद मिली है. उनके इस बयान के बाद उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.

मेरे छूने से प्रेग्नेंट हो जाती हैं... अपने बयान से बुरे फंसे Orhan Awatramani उर्फ ​​Orry, फैंस ने उड़ाया मजाक
X
( Image Source:  Instagram : orry )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 March 2025 9:55 PM IST

सोशलाइट-इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि (Orhan Awatramani) उर्फ ​​ओरी को अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स की हाई-प्रोफाइल पार्टी और इवेंट में स्पॉट किया जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में हमेशा उन्हें सेम पोज़ में पाया जाता है. जिसमें वह सेलेब्स के कंधे पर रखे हुए होते हैं या उनके पेट में. लेकिन अब ओरी ने खुद को विवाद के केंद्र में पाया है, जब उन्होंने दावा किया कि उनके टच करने भर से एक कपल को शादी के आठ साल बाद बच्चा हुआ.

इस बयान से अब उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सोशलाइट-इन्फ्लुएंसर को कहा जा रहा है कि उनमें और उर्वशी रौतेला में कोई अंतर नहीं है. एबीपी लाइव के साथ एक इंटरव्यू में, ओरी से पूछा गया कि बहुत से लोग कहते हैं कि उनका टच मैजिकल है. इस सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार एक दोस्त को छुआ था, जिसके बाद उनकी वाइफ प्रेग्नेंट हो गई थी. यह वीडियो रेडिट पर सामने आया है.

मैं उन्हें रोक नहीं पाता

दरअसल इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह शादियों में परफॉर्म देने के लिए पैसे लेते हैं, जिसके बाद इंटरव्यू ने उनके ‘टच’ के पीछे की धारणा के बारे में पूछा?. उन्होंने कहा, 'लोगों का मानना ​​है कि मेरे टच में उन्हें तरोताजा महसूस कराने और यंग महसूस कराने की पॉवर है. मैं लोगों से यह नहीं कहता कि, 'ओह, मेरा टच ऐसा कर सकता है. लोग बस इस पर विश्वास कर लेते हैं और मैं उन्हें रोक नहीं पाता.'

ऐसा मैं वह लोग कह रहे हैं

ओरी ने कहा, 'एक बार एक पर्सन ने बताया कि उनकी शादी को आठ साल हो गए है, लेकिन उन्हें अभी तक बच्चें नहीं हुए. इसके बाद मैंने उनकी वाइफ को छुआ और वह तीन महीने बाद प्रेग्नेंट हो गई. उन्होंने मुझे फोन किया और मुझे यह बताया कि वह प्रेग्नेंट है.' ओरी का कहना है कि मैं डॉक्टरों के प्रोफेशन में नहीं जा रहा हूं. मुझे बस इतना पता है कि मैंने उन्हें टच किया... और वह आठ साल बाद प्रेग्नेंट हो गई. मैंने एक अन्य को टच किया और वह तीन महीने बाद, वह प्रेग्नेंट हो गई. शायद यह एक कोइंसिडेन्स है, शायद नहीं...लेकिन ऐसा मैं नहीं वह लोग कह रहे हैं जिनके साथ यह हुआ है.'

यूजर्स का रिएक्शन

अब उनके इस बयान पर यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक रेडिट यूजर ने कहा, 'कितने बेवकूफ लोग हैं, असल में बॉलीवुड में सभी नेपो किड्स इतने ना समझ कैसे हो सकते हैं.' दूसरे ने लिखा, 'लगता है ओरी, उर्वशी की राह में निकला है कि बोलेगा और पॉपुलर हो जाएगा.' एक अन्य ने उन्हें 'नेपो बाबा' कहा. इस बीच, हाल ही में ऑरी को उर्वशी के साथ स्पॉट किया गया गया. वह 23 फरवरी, 2025 को दुबई में भारत वर्सेज पाकिस्तान क्रिकेट मैच में उनके साथ थे. वह उनकी बर्थडे पार्टी में भी मौजूद थे.'

bollywood moviesbollywood
अगला लेख