सही नहीं है फैक्ट्स... सलमान की फिल्म Battle Of Galwan पर तिलमिलाया चीन, भारत सरकार ने दिया मुंह तोड़ जवाब

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘Battle Of Galwan’ रिलीज़ से पहले ही अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गई है. गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए ऐतिहासिक टकराव पर आधारित इस फिल्म को लेकर चीन ने तीखी आपत्ति जताई है. चीनी मीडिया ने आरोप लगाया है कि फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और इससे वास्तविक घटनाओं की गलत तस्वीर उभर सकती है.;

( Image Source:  instagram-@beingsalmankhan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 30 Dec 2025 5:53 PM IST

सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति और दमदार किरदार के साथ लौटने की तैयारी में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर न सिर्फ फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंटहै, बल्कि इंटरनेशनल पर भी इस फिल्म ने चर्चा छेड़ दी है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दरअसल इस फिल्म को लेकर चीन का कहना है कि इसमें फैक्ट्स को तोड़-मोड़कर पेश किया गया है. अब इस मामले में चीन की ओर से उठाए गए सवाल पर भारत ने अपना रूख साफ कर दिया है. 

फिल्म में सलमान खान का रोल

बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे. यह किरदार सिर्फ एक सैनिक का नहीं, बल्कि साहस, नेतृत्व और बलिदान की मिसाल का प्रतीक है. सलमान का यह रोल उनके करियर करियर का कमबैक कहा जा रहा है. 

'भारत में है आर्टिस्टिक फ्रीडम'

2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन सैन्य संघर्ष पर आधारित यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ इतिहास को दिखाती है. जहां चीन ने फिल्म में फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है, जिस पर भारत सरकार ने कहा कि 'सिनेमा भी अभिव्यक्ति की आज़ादी का हिस्सा है. सरकार का इस फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है और फिल्म बनाने वाले अपनी क्रिएटिव और आर्टिस्टिक सोच के अनुसार कहानी बनाने के लिए आजाद है. अगर किसी को इस फिल्म से कोई आपत्ति या भ्रम है, तो वह आधिकारिक तरीके से अपने सवाल पूछ सकता है.

क्या है बैटल ऑफ गलवान?

फिल्म गलवान घाटी की उस लड़ाई की कहानी है, जब बिना गोलियों के हुए आमने-सामने के संघर्ष ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था. मेकर्स का दावा है कि फिल्म का फोकस ड्रामा, इमोशन और सैनिकों के जज़्बे पर है, न कि किसी राजनीतिक बयानबाज़ी पर. दमदार डायलॉग्स, बड़े पैमाने पर शूट किए गए एक्शन सीक्वेंस और देशभक्ति से भरा बैकग्राउंड स्कोर इसे एक मेगा एंटरटेनर बनाते हैं.

Similar News