Sushant Singh की पूर्व मैनेजर Disha Salian के पिता का दावा, बेटी का रेप कर हुई हत्या, किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख
याचिका के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने फॉरेंसिक एविडेंस सरकमस्टांटियल एविडेंस और आईविटनेस की गवाही पर विचार किए बिना जल्दबाजी में आत्महत्या या अचानक मौत का मामला मान लिया.;
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा जून 2020 में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं. अब दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है. दिशा के पिता सतीश सालियान ने हाईकोर्ट से जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया है.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट मुताबिक, दिशा के पिता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ बेहरहमी से रेप किया और उसकी हत्या कर दी गई. जिसमें कई नामी लोग शामिल थे और उन्हें राजनीतिक रूप से बचाने की साजिश रची गई. सतीश सालियान के वकील नीलेश ओझा ने कहा कि वे गुरुवार को हाईकोर्ट रजिस्ट्री विभाग में याचिका पर नंबर दर्ज कराएंगे.
14वीं मंजिल से गिरकर मौत
साल 2020 की 8 जून को मुंबई में उस वक्त सनसनी मच गई जब सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई. पुलिस ने तब एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) का मामला दर्ज किया था. छह दिन बाद, बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. पुलिस ने शुरू में कहा कि यह आत्महत्या का मामला है. बाद में इसे सीबीआई को सौंप दिया गया. अब, शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि सतीश सालियान की याचिका के पीछे कोई साजिश हो सकती है.
पुलिस ने की जांच सही नहीं
याचिका के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने फॉरेंसिक एविडेंस सरकमस्टांटियल एविडेंस और आईविटनेस की गवाही पर विचार किए बिना जल्दबाजी में आत्महत्या या अचानक मौत का मामला मान लिया. याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए पेडनेकर ने कहा, 'इसके पीछे कोई है और इसमें साजिश है. चार साल से अधिक समय बाद यह मामला कैसे सुर्खियों में आया है? सीआईडी ने जांच की है, मामले की जांच के लिए पहले से ही एक एसआईटी (गठित) है.