दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Dipika Kakar? रियलिटी शो Celebrity Masterchef से ली वॉलंटरी एग्जिट

दीपिका कक्कड़ ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से टीवी पर वापसी की, लेकिन अब उन्हें शो छोड़ना पड़ रहा है. यह दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम है जिसका सामना दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर किया है. अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में दीपिका ने बताया कि उन्हें मसल्स में मामूली चोट है.;

( Image Source:  Instagram : ms.dipika )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 21 Feb 2025 10:06 AM IST

कॉमेडियन चंदन प्रभाकर और सिंगर अभिजीत सावंत पहले ही 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से बाहर हो चुके हैं. जैसे ही दर्शक एक और एलिमिनेशन के लिए तैयार हैं, अफवाहें फैल रही हैं कि एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) हेल्थ प्रॉब्लम के कारण से बाहर हो जाएंगी.

बता दें कि यह एक्ट्रेस की वोलंटरी से एग्जिट होगी. इस हफ्ते की शुरुआत में, दीपिका एक एपिसोड से गायब थीं और जजों-रणवीर बरार, फराह खान और विकास खन्ना ने शेयर किया कि वह अस्वस्थ हैं.

Full View

प्रेग्नेंट हैं दीपिका 

हालांकि दीपिका ने अगले दिन काम फिर से शुरू कर दिया, लेकिन जब शेफ विकास ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके एक कंधे के नीचे लिम्फ नोड्स विकसित हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा, 'डॉक्टर ने मुझे स्वेलिंग रिलेटेड दवाएं दी हैं, मैं अब ठीक हूं.' फराह ने मजाक में दीपिका से यह भी पूछा कि क्या वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. फराह ने कहा, 'क्या हमें तुम्हें अचार खिलाना पड़ेगा दीपिका?. इसका जवाब देते हुए दीपिका ने हंसते हुए कहा नहीं.

मसल्स में मामूली चोट

यह दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम है जिसका सामना दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर किया है. अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में दीपिका ने बताया कि उन्हें मसल्स में मामूली चोट लगी है. जबकि एक्ट्रेस ने स्पष्ट किया कि यह शो के कारण नहीं हुआ था, उन्होंने स्वीकार किया कि दर्द तेज था, इस हद तक कि सांस लेने से भी दर्द बढ़ गया था. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से उनके अचानक निकलने से जहां उनके फैंस सदमे में हैं, वहीं कई लोग दीपिका के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इस शो से एक्ट्रेस की लंबे समय के ब्रेक के बाद छोटे पर्दे पर वापसी हुई.

Similar News