यूके की टॉप 50 एसियन सेलेब्रिटीज में शामिल हुए Diljit Dosanjh, पीछे रह गए बॉलीवुड के ये बड़े स्टार
दिलजीत ने पिछले साल के टॉपर शाहरुख खान को पछाड़ दिया और यूके वीकली ईस्टर्न आई द्वारा पब्लिश लिस्ट 2024 एडिशन में उनसे आगे रहे. लिस्ट इस महीने की शुरुआत में जारी की गई थी.;
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने करियर में नई ऊंचाईयों का आनंद ले रहे हैं. इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर से खूब सुर्खियां बटोरी. अब म्यूजिक की दुनिया में अपना दबदबा कायम करते हुए एक्टर और सिंगर ने शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन को पछाड़ते हुए यूके की टॉप 50 एसियन सेलेब्रिटीज में शामिल हो गए है. जिसपर अब उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दिलजीत ने पिछले साल के टॉपर शाहरुख खान को पछाड़ दिया और यूके वीकली ईस्टर्न आई द्वारा पब्लिश लिस्ट 2024 एडिशन में उनसे आगे रहे. लिस्ट इस महीने की शुरुआत में जारी की गई थी. दिलजीत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. हालांकि उन्होंने किसी तरह के कैप्शन का इस्तेमाल नहीं किया है. लेकिन उनकी पोस्ट इस बात का इशारा है कि खुद को यूके की टॉप 50 एसियन सेलेब्रिटीज में पाकर वह बेहद खुश हैं.
30वें पर हैं आलिया भट्ट
दिलजीत अपने हिट ट्रैक, फिल्मों में काम, इंटरनेशनल कोलैब्रेशन और अपने सुपर-हिट दिल-ल्यूमिनाटी टूर के कारण टॉप लेवल पर पहुंचने में कामयाब रहे. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिंगर चार्ली एक्ससीएक्स हैं, उसके बाद तीसरे नंबर पर अल्लू अर्जुन, चौथे पर देव पटेल, 5वें पर प्रियंका चोपड़ा और छठे पर एक्टर विजय हैं. सिंगर अरिजीत सिंह सातवें नंबर पर हैं. लिस्ट में शामिल होने वाले कुछ अन्य भारतीय सितारों में प्रभास (14वें), राजकुमार राव (15वें), कार्तिक आर्यन (25वें), अमिताभ बच्चन (26वें), आलिया भट्ट (30वें), शाहरुख खान (32वें), और ऋतिक शामिल हैं और ऋतिक रोशन (47वें) हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने भेजी नोटिस
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने दिलजीत को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें सरकार ने उनके ड्रग्स, शराब आदि से जुड़े गाने गाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब इस नोटिस पर दिलजीत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिलजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, हाल ही में मैंने अपनी टीम से पूछा था कि क्या मेरे लिए कोई एडवाइजरी जारी की गई है. मेरी टीम ने कहा कि सब कुछ ठीक है, लेकिन जब मैं सुबह उठा तो पता चला कि एक एडवाइजरी जारी की गई है.' इसके बाद उन्होंने सिंगर को आश्वासन देते हुए कहा कि चिंता न करें, ये सब सिर्फ सलाह के लिए है. मैं वादा करता हूं कि तुम्हें दोगुना मज़ा मिलेगा.'
दिल-लुमिनाटी टूर
इस बीच, दिलजीत अपने दिल-लुमिनाटी टूर के साथ भारत के कई शहरों की यात्रा कर रहे हैं. इंडिया लेग 26 अक्टूबर को दिल्ली में शुरू हुआ. उन्होंने जयपुर, लखनऊ, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी परफॉर्म किया है. गुरुवार को उन्होंने मुंबई में परफॉर्म किया. दिलजीत ने अपने मुंबई इवेंट का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'मुंबई मैं आपकी सलाह से ऊपर उठता हूं.