Dhurandhar Worldwide Collection: सिर चढ़कर बोल रहा रणवीर-अक्षय और संजय का जादू, 5वें दिन धुरंधर ने की ताबड़तोड़ कमाई, कमाए 200 करोड़
रणवीर सिंह की मल्टी-स्टारर फिल्म धुरंधर ने रिलीज़ के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह जासूसी-एक्शन थ्रिलर दर्शकों को अपनी पकड़ में रखने में कामयाब रही है. फिल्म ने रिलीज़ के पहले हफ्ते ही यह साबित कर दिया कि यह इस साल की बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन सकती है, क्योंकि 5वें दिन इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.;
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने रिलीज़ के पांचवें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर दी, और कुल कमाई 200 करोड़ के पार पहुंच गई. फिल्म के गाने से लेकर स्टार कास्ट की एक्टिंग तक, हर तरफ रणवीर-अक्षय और संजय का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
चाहे, वह अक्षय खन्ना के रहमान डकैत का किरदार हो या संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल, सभी ने अपने-अपने रोल में पूरी जान डाल दी, जिससे कहानी और रोमांच दोनों चरम पर पहुंच गए.
वर्ल्ड वाइड किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार
Sacnilk के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, धुरंधर वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिसमें भारत में कुल कमाई 152.75 करोड़ है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म का जलवा लोगों को सिर चढ़कर बोल रहा है. यही कारण है कि थिएटर्स हाउसफुल है. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो महज कुछ ही दिनों में यह फिल्म 400-500 करोड़ भी कमा सकती है.
अक्षय खन्ना-संजय दत्त ने लूट ली महफिल
इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर अदित्य धर हैं, जिन्होंने मूवी में बेहद सोच-समझकर स्टार्स को कास्ट किया है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी हैं. सपोर्टिंग रोस्स में मनव गोहिल, डैनिश पंडोर, सौम्या तंडन, गौरव गेड़ा और नवीन कौशिक ने अपनी एक्टिंग से कहानी को और मज़बूत बनाया, लेकिन अक्षय खन्ना और संजय दत्त के किरदार ने महफिल लूट ली. चारों तरफ सिर्फ अक्षय-संजय की एक्टिंग का बोलबाला है.
कब आएगा फिल्म का दूसरा पार्ट
जरा थम जाइए, क्योंकि एंटरटेनमेंट का डोज अभी खत्म नहीं हुआ है. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा, जो अगले साल 19 मार्च को रिलीज़ होने वाला है. पहले पार्ट की धुआंधार सक्सेस के बाद ऑडियंस दूसरे पार्ट के लिए काफी एक्साइटेड है. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या आदित्य धर और उनकी स्टार कास्ट एक बार फिर से अपना जादू चलाने में कामयाब रहेगी या नहीं?