धुंआधार Dhurandhar की कमाई, 3 दिन में छाप दिए इतने करोड़; महंगे टिकट भी नहीं रोक पाए फैंस को

रणवीर सिंह स्टारर मचअवेटेड जासूसी थ्रिलर 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. सिर्फ पहले तीन दिन में फिल्म ने करीब 99.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और 100 करोड़ क्लब में एंट्री के ठीक दरवाजे पर खड़ी है. शुक्रवार को 28 करोड़, शनिवार को 32 करोड़ और रविवार को जबरदस्त 39.50 करोड़ की ओपनिंग के साथ यह 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है.;

( Image Source:  X : @kshvbgde )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 8 Dec 2025 1:51 PM IST

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की नई फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है. रिलीज़ होने से पहले ही इस फिल्म की चर्चा चारों तरफ थी और अब दर्शकों ने सिनेमाघरों में इसे भरपूर प्यार दिया है. महंगे टिकट होने के बावजूद, खासकर बड़े शहरों में, लोग इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे. सिर्फ तीन दिन में ही फिल्म ने सबको चौंका दिया है और 100 करोड़ के बहुत करीब पहुंच गई है.

शुक्रवार के पहले दिन में फिल्म ने शानदार शुरुआत की और 28 करोड़ रुपये कमाए। दूसरा दिन (शनिवार) वीकेंड का असली जोश दिखा, कलेक्शन बढ़कर 32 करोड़ रुपये हो गया. तीसरा दिन (रविवार): रविवार को तो मानो तहलका मच गया. शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने 39.50 करोड़ रुपये की कमाई की. कुल तीन दिन में लगभग 99.50 करोड़ रुपये (करीब 100 करोड़!). अब सभी की नजरें पहले सोमवार (यानी चौथे दिन) के कलेक्शन पर टिकी हैं. अगर सोमवार को भी अच्छा प्रदर्शन रहा तो फिल्म बहुत जल्दी 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

नया गाना हुआ वायरल

रविवार को ही फिल्म के मेकर्स ने एक नया गाना रिलीज़ किया है- FA9LA.' यह गाना अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया है और इसे गाया व लिखा है मशहूर रैपर फ्लिपराची ने. यह गाना अभी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दुनिया भर में यूट्यूब पर उपलब्ध है.

फिल्म की कहानी क्या है?

'धुरंधर' एक रहस्य और एक्शन से भरी जासूसी थ्रिलर है. कहानी है हमज़ा अली मज़ारी (रणवीर सिंह) की, जो एक रहस्यमयी नौजवान है. वह पाकिस्तान के खतरनाक डॉन रहमान डकैत (संजय दत्त) के गैंग में शामिल हो जाता है, लेकिन उसका असली मकसद कुछ और होता है। वह एक बड़े पाकिस्तानी राजनेता की बेटी से शादी करता है. बाद में खुलासा होता है कि हमज़ा दरअसल भारत का गुप्त एजेंट है, जो अंडरवर्ल्ड में घुसकर दुश्मन देश की सारी गुप्त जानकारी भारत को भेज रहा है.

इन कलाकारों से मचाई धूम 

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, राकेश बेदी समेत कई दिग्गज कलाकार हैं.  इसका निर्देशन किया है आदित्य धर ने और फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अच्छी बात ये है कि इसका दूसरा पार्ट भी आने वाला है, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगा. तो कुल मिलाकर ‘धुरंधर’ इस वक्त बॉलीवुड की सबसे हॉट फिल्म बनी हुई है और लग रहा है कि यह लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी. 

जानें क्या है टिकट की कीमतें 

रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' के टिकट की कीमतें शहर और थिएटर के हिसाब से अलग-अलग हैं. महानगरों जैसे मुंबई, दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गुरुग्राम) में प्रीमियम थिएटर्स में ये काफी हाई हैं, लेकिन छोटे शहरों या स्टैंडर्ड शोज में किफायती. रिलीज़ के बाद (5 दिसंबर 2025) मंगलवार को डिस्काउंट वाले टिकट भी उपलब्ध हैं.

मुंबई

2D स्टैंडर्ड- 250 - 400

मुंबई - IMAX 2D 450 - 600

मुंबई - प्रीमियम (PVR मल्टीप्लेक्स) - 1,800 - 2,310

दिल्ली-एनसीआर

2D स्टैंडर्ड - 350 - 450

दिल्ली-एनसीआर IMAX 2D - 470 - 520

दिल्ली-एनसीआर प्रीमियम (नोएडा/गुरुग्राम) - 1,800 - 2,400

अन्य बड़े शहर (जैसे बैंगलोर, हैदराबाद)

2D स्टैंडर्ड - 200 - 350

अन्य बड़े शहर IMAX/प्रीमियम - 400 - 1,500

छोटे शहर/टियर-2

2D स्टैंडर्ड - 150 - 250

Similar News