Dhurandhar Boxoffice Day 25: 700 करोड़ क्लब में धुरंधर की एंट्री, वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ पार!

फिल्म की शुरुआत बहुत धमाकेदार रही थी. पहले हफ्ते में इसने 207.25 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते में कमाई और बढ़ गई और 253.25 करोड़ रुपये हो गए. तीसरे हफ्ते में 172 करोड़ रुपये की कमाई हुई. चौथे हफ्ते का वीकेंड भी काफी मजबूत रहा.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

Dhurandhar Boxoffice Day 25: रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है. यह फिल्म आदित्य धर के निर्देशन में बनी है और 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब यह अपने चौथे हफ्ते में भी दर्शकों से खूब प्यार पा रही है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आए हैं. सभी कलाकारों ने अपने रोल में इतना शानदार एक्टिंग किया है कि दर्शक उन्हें देखकर तारीफ करते नहीं थक रहे. इस वजह से फिल्म ने काफी चर्चा भी बटोरी है. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने अपने 25वें दिन (जो चौथा सोमवार था, यानी 29 दिसंबर 2025) को भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर लगभग 7.11 करोड़ रुपये कमाए. इससे पहले 24 दिनों में फिल्म ने भारत नेट कलेक्शन के रूप में करीब 690.50 करोड़ रुपये जोड़े थे. अब कुल भारत नेट कलेक्शन 697.61 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है. यह आंकड़ा फिल्म को बहुत जल्द 700 करोड़ रुपये के विशेष क्लब में शामिल करने वाला है. दर्शक अभी भी थिएटरों में फिल्म देखने आ रहे हैं, इसलिए कमाई की रफ्तार अच्छी बनी हुई है. 

हफ्ते के हिसाब से 'धुरंधर' की कमाई की जानकारी

फिल्म की शुरुआत बहुत धमाकेदार रही थी. पहले हफ्ते में इसने 207.25 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते में कमाई और बढ़ गई और 253.25 करोड़ रुपये हो गए. तीसरे हफ्ते में 172 करोड़ रुपये की कमाई हुई. चौथे हफ्ते का वीकेंड भी काफी मजबूत रहा. शुक्रवार को लगभग 15 करोड़, शनिवार को 20.5 करोड़ और रविवार को 22.5 करोड़ रुपये मिले. सोमवार को वीकडेज होने की वजह से थोड़ी गिरावट आई, लेकिन फिर भी 7.11 करोड़ की कमाई बहुत अच्छी मानी जा रही है. हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी उस दिन करीब 21.27 प्रतिशत रही. सुबह के शो में 12 प्रतिशत, दोपहर के शो में 25 प्रतिशत और शाम व रात के शो में 27 प्रतिशत दर्शक आए. कुछ शहरों जैसे बेंगलुरु और चेन्नई में तो दर्शकों का रुझान बहुत ज्यादा रहा, जबकि कुछ जगहों पर थोड़ा कम. कुल मिलाकर, फिल्म हर जगह अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 

2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है 'धुरंधर'

फिल्म एनालिस्ट का मानना है कि 'धुरंधर' साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है, बल्कि कई रिपोर्ट्स में इसे साल की नंबर 1 फिल्म बताया जा रहा है. इसकी रोचक कहानी, शानदार एक्शन सीन और सभी कलाकारों के दमदार एक्टिंग की वजह से दर्शक बार-बार थिएटर की ओर खिंचे चले आ रहे हैं. दुनिया भर में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये से काफी ऊपर जा चुका है, जो इसे 2025 की कई बड़ी फिल्मों से आगे रखता है. इस शानदार सफलता से फिल्म के निर्माता बहुत खुश हैं और जल्द ही इसके सीक्वल (दूसरे भाग) की घोषणा भी हो सकती है. 

Similar News