Dhurandhar Box Office Day 1 Collection : Ranveer Singh के करियर की सबसे बड़ी ओपनर, सिंबा-83 को चटाई धूल!

रणवीर सिंह की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग लेकर आई 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर 5 दिसंबर 2025 को पूरे भारत में करीब 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और पहले ही दिन 27 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ धमाकेदार शुरुआत की. एडवांस बुकिंग महज 9 करोड़ से थोड़ा ऊपर थी और सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी सिर्फ 15-16% के आसपास थी, जिससे ट्रेड को लगा कि ओपनिंग 15-18 करोड़ के बीच सिमट जाएगी.;

( Image Source:  X : @openletteryt )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 Dec 2025 12:28 PM IST

Dhurandhar First Day Collection : अदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) की रिलीज तक का सफर बड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा. पहले इसका टीजर आया, जिसने बहुत जोरदार चर्चा पैदा की. फिर ट्रेलर रिलीज हुआ, जो यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए लोगों को बहुत पसंद आया.  एडवांस बुकिंग भी अच्छी शुरू हुई थी, लेकिन बीच में थोड़ी सुस्त पड़ गई. फिर जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आई, बुकिंग ने फिर रफ्तार पकड़ ली. रिलीज के दिन भी यही हुआ सुबह धीमी शुरुआत, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते जबरदस्त उछाल!. 

फिल्म 5 दिसंबर (शुक्रवार) को पूरे भारत में लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. एडवांस बुकिंग में सिर्फ 9 करोड़ से थोड़ा ज्यादा का कलेक्शन हुआ था, इसलिए सबको लग रहा था कि ओपनिंग कमजोर रह सकती है. सुबह के शो में तो सिर्फ 16% से भी कम सीटें भरीं. लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिव्यूज और दर्शकों के अच्छे रिएक्शन आने शुरू हुए, लोगों की भीड़ थिएटर्स की ओर दौड़ पड़ी. दोपहर के शो में ऑक्यूपेंसी 28% से ऊपर पहुंच गई और शाम-रात के शो तो हाउसफुल होने लगे.

करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग 

नतीजा? Sacnilk के अनुसार, धुरंधर ने पहले दिन भारत में 27 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन कर लिया! ट्रेड वालों ने तो सिर्फ 15-18 करोड़ की भविष्यवाणी की थी, लेकिन फिल्म ने सबको गलत साबित कर दिया. बता दें कि रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है. इसने उनकी पुरानी फिल्मों को आसानी से पीछे छोड़ दिया:

'83' - ₹12.64 करोड़

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' - ₹11.10 करोड़

'सिम्बा' - ₹20.72 करोड़

यह 2025 की दोनों बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भी आगे निकल गई- सैयारा - ₹21.50 करोड़. सिकंदर - ₹26 करोड़. हालांकि यह विक्की कौशल की हालिया सुपरहिट छावा (₹31 करोड़) से अभी थोड़ा पीछे है. 

फिल्म के बारे में थोड़ा और जानें

'धुरंधर' एक स्पाई थ्रिलर है, जिसकी कहानी 2000 के शुरुआती दशक में पाकिस्तान में सेट है. रणवीर सिंह इसमें एक भारतीय जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान के खतरनाक ल्यारी गैंग को खत्म करने की कोशिश करता है. यह कहानी सच की कुछ घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म में रणवीर के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. कुल मिलाकर, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से धुरंधर ने धमाकेदार शुरुआत कर दी है और वीकेंड में और भी बड़ा कलेक्शन करने की पूरी उम्मीद है.' 

Similar News