Dhurandhar box office collection Day 16: अवतार: फायर एंड ऐश को पछाड़कर धुरंधर का दबदबा कायम, 500 करोड़ का आंकड़ा पार

रणवीर सिंह अभिनीत 'धुरंधर' 2025 की सबसे चर्चित और सफल भारतीय फिल्मों में से एक बन चुकी है. रिलीज के बाद से ही धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. Sacnilk के अनुसार, मात्र 16 दिनों में फिल्म ने भारत में 516.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की सफलता का एक बड़ा कारण इसका मजबूत कंटेंट है.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 21 Dec 2025 8:33 AM IST

Dhurandhar box office collection Day 16 :रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह एक रोमांचक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' से कड़ी टक्कर के बावजूद, 'धुरंधर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है. जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने भारत में अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन 'धुरंधर' की लोकप्रियता के सामने उसकी कमाई कम रह गई.  Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, धुरंधर ने अपने रिलीज के 16वें दिन (शनिवार) करीब 33.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे फिल्म की कुल कमाई भारत में 516.50 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है.

पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे हफ्ते में इसमें 253.25 करोड़ रुपये और जुड़े, जिससे कुल कलेक्शन 460 करोड़ को पार कर गया. अब हफ्ते भी शानदार शुरुआत के साथ चल रहा है. वीकेंड के शुरुआती दिनों में थोड़ी गिरावट आने के बाद फिल्म ने जोरदार वापसी की और तीसरे शनिवार को 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. सिर्फ 16 दिनों में ही धुरंधर ने 500 करोड़ रुपये का मिल का पत्थर छू लिया है, जो 2025 की किसी फिल्म के लिए बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

क्या टूटेगा छावा का रिकॉर्ड? 

अब सवाल यह है कि क्या 'धुरंधर' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'छावा' को पीछे छोड़ पाएगी? 'छावा' ने अपना पूरा रन पूरा कर लिया है और उसकी कुल कमाई करीब 800 करोड़ रुपये के आसपास रही. धुरंधर अभी भी थिएटर्स में चल रही है और क्रिसमस-नए साल के त्योहारों में इसकी कमाई और बढ़ सकती है. इसलिए समय बताएगा कि यह रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं, लेकिन फिलहाल यह 2025 की दूसरी या तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है. 

संदीप रेड्डी वांगा को पसंद आई 'धुरंधर'

इस सफलता के बीच मशहूर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा जिन्होंने 'एनिमल' जैसी फिल्म बनाई है, ने धुरंधर की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'धुरंधर एक ऐसे व्यक्ति की तरह है जो कम बोलता है और मजबूत इरादों वाला होता है. फिल्म का टाइटल बिल्कुल सही है क्योंकि यह दबदबे और जोश से भरी हुई है. कहानी बहुत साफ और बिना किसी उलझन के दिखाई गई है. म्यूजिक, एक्टिंग, स्क्रिप्ट और निर्देशन सभी शानदार हैं. अक्षय खन्ना सर और रणवीर सिंह ने अपने किरदारों में इतनी सहजता से ढल गए कि लगता है वे हवा में गायब हो गए. आदित्य धर और उनकी टीम को धन्यवाद, जिन्होंने हमें बलिदानों की असली कीमत समझाई.'

आदित्य धर ने कहा थैंक्स 

इस पर फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने जवाब दिया, 'धन्यवाद मेरे संदीप. आपकी बातें सुनकर बहुत खुशी हुई. मैं हमेशा आपकी सिनेमा के प्रति निडरता और मजबूत, बेबाक कहानियां कहने के जज्बे की तारीफ करता रहा हूं. 'धुरंधर' को हमने ईमानदारी, पेसेंस और मजबूत विश्वास के साथ बनाया था. आपके शब्द उस सफर की खामोश सराहना हैं. मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं जो भारतीय सिनेमा को ईमानदार, जमीनी और मजबूत बनाए रखते हैं. हम दोनों अलग रास्तों पर हैं, लेकिन भाई की तरह एक मजबूत सिनेमा और देश के लिए साहसी भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं. सिनेमा बहादुरों को याद रखता है, समझौता करने वालों को नहीं.' 

मार्च में आएगा सेकंड पार्ट 

फिल्म की इतनी बड़ी सफलता के बाद अब सभी की नजरें इसके दूसरे पार्ट पर टिकी हुई हैं. अच्छी खबर यह है कि 'धुरंधर 2' पहले से ही तैयार है और यह 19 मार्च 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस के लिए यह इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा, और उम्मीद है कि दूसरा पार्ट भी उतना ही रोमांचक और सफल साबित होगा. 

Similar News