Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस पर धमाका: नौवें दिन कमाए ₹53 करोड़, कुल कलेक्शन ₹292.75 करोड़ पार!
'धुरंधर' 2025 की एक प्रमुख हिंदी स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों से मिली-जुली लेकिन ज्यादातर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, जो एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाते हैं. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें अंडरवर्ल्ड, जासूसी, विश्वासघात और देशभक्ति का मिश्रण है. इसमें पाकिस्तान में घुसपैठ कर आतंकवादी साजिश को नाकाम करने की रोमांचक कहानी दिखाई गई है.;
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) भारत और विदेशों दोनों जगह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. यह एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो दर्शकों को अपनी रोमांचक कहानी और दमदार एक्टिंग से बांधे रखती है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक कुल ₹290 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही इसने अच्छा कारोबार शुरू कर दिया था. दर्शकों की तारीफ और वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसका प्रदर्शन लगातार मजबूत होता जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में करीब ₹207.25 करोड़ की कमाई की थी. आठवें दिन (दूसरा शुक्रवार) इसने लगभग ₹32.5 करोड़ का कारोबार किया. फिर नौवें दिन, यानी दूसरे शनिवार को, शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने भारत में ₹53 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन किया. इस दिन हिंदी भाषा में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 66.09% रही, जो काफी अच्छी है. अब तक फिल्म का कुल भारत नेट कलेक्शन ₹292.75 करोड़ हो चुका है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की रफ्तार नहीं थमी है और वीकेंड पर दर्शक थिएटरों की ओर खिंचे चले आ रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
'सैयारा' फिल्म से तुलना
इस शनिवार को धुरंधर ने अहान पांडे और अनीत पद्दा स्टारर फिल्म सैयारा के नौवें दिन के कलेक्शन को काफी पीछे छोड़ दिया. Sacnilk.com के अनुसार, मोहित सूरी निर्देशित सैयारा ने अपनी रिलीज के नौवें दिन भारत में करीब ₹26.5 करोड़ नेट कमाए थे. सैयारा एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी, जो इस साल जुलाई में रिलीज हुई और कुल ₹329.2 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इसमें राजेश कुमार और वरुण बडोला जैसे कलाकार भी थे. 'धुरंधर' की तुलना में सैयारा का नौवां दिन कमजोर रहा, जो 'धुरंधर' की मजबूत पकड़ को दिखाता है.
'धुरंधर' फिल्म का रिव्यू
हिंदुस्तान टाइम्स की समीक्षा में फिल्म के बारे में लिखा गया है कि कलाकारों की एक्टिंग ही दर्शकों को पूरी फिल्म के दौरान बांधे रखती है, भले ही फिल्म साढ़े तीन घंटे लंबी हो. रणवीर सिंह ने इस फिल्म में एक ऐसा किरदार निभाया है जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया. वे बहुत संयमित नजर आते हैं और अपना गुस्सा सिर्फ जरूरी पलों के लिए बचाकर रखते हैं.अपनी पहचान छुपाने और देश को अपमानित होते देखने की बीच की दुविधा को उन्होंने बहुत ही वास्तविक और विश्वसनीय तरीके से दिखाया है. रिव्यू में एक्टिंग की खूब तारीफ की गई है, जो फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है.
धुरंधर फिल्म के बारे में और जानकारी
इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार हैं. फिल्म का निर्माण आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने अपने प्रोडक्शन हाउस B62 स्टूडियोज के तहत किया है, साथ में जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे भी जुड़ी हैं. कहानी एक अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर आधारित है, जहां अपराधी, मुखबिर और खुफिया एजेंटों का जाल आपस में जुड़ा होता है. इसमें गुप्त मिशन, जासूसी, विश्वासघात और रोमांच भरे सीन हैं। फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और देशभक्ति का मजबूत तड़का भी लगाती है. कुल मिलाकर, धुरंधर एक ऐसी फिल्म है जो एक्शन, ड्रामा और इमोशन का परफेक्ट मिश्रण पेश करती है. अगर आपने अभी तक नहीं देखी, तो थिएटर में जाकर जरूर देखें!.