बेहद दिलचस्प रही है Dharmendra और Hema Malini की लव स्टोरी, 10 साल का रिलेशनशिप ऐसे बदला शादी में
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी हमेशा से दिलचस्प रही है. शादीशुदा धर्मेंद्र जो चार बच्चो के पिता होते हुए भी 'ड्रीम गर्ल' के प्यार में पड़ गए. लेकिन एक समय आया जब 10 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने गुपचुप तरीके शादी रचाई.;
बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र ने आज इस दिग्गज सितारे ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी उम्र 89 साल थी, पिछले कुछ दिनों से वे अस्पताल में भर्ती थे. धर्मेंद्र साहब ने 1960 और 1970 के दशक में बॉलीवुड पर पूरी तरह राज किया. उस दौर में वे सबसे हैंडसम हीरो माने जाते थे. लाखों लड़कियां उनके दीवानी थीं, लेकिन उनका दिल सिर्फ एक ही एक्ट्रेस पर आया वो थीं हमारी 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी.
दिलचस्प बात यह है कि जब धर्मेंद्र बॉलीवुड में आए, तब वे पहले से शादीशुदा थे. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर था और उनके चार बच्चे थे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता. फिर भी किस्मत ने उन्हें हेमा मालिनी से मिलाया और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूब गए. कहते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के प्रीमियर पर हुई थी. उस समय जैसे ही धर्मेंद्र ने हेमा को देखा, वे बस देखते ही रह गए. उन्हें हेमा इतनी खूबसूरत लगीं कि बस दिल ही दे बैठे.
दोनों की पहली मुलाकात
साल 1970 में आई फिल्म 'तुम हसीन मैं जवां' यही वो पहली फिल्म थी जिसमें दोनों ने साथ काम किया. शूटिंग के दौरान दोनों दिन-रात साथ रहते थे. पहले तो दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे वो दोस्ती गहरे प्यार में बदल गई. सेट पर हर कोई उनकी केमिस्ट्री देखता था और कहता था कि ये जोड़ी तो पर्दे के बाहर भी एक-दूसरे के लिए बनी है. इसके बाद तो दोनों की जोड़ी हिट पर हिट देती चली गई. 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'ड्रीम गर्ल', 'प्रतिज्ञा', 'चरस' और सबसे यादगार 'शोले. खासकर 'शोले' की शूटिंग के दौरान इनका प्यार और भी गहरा हो गया. लोग कहते हैं कि बसंती और वीरू का रोमांस असल जिंदगी में भी जारी था.
10 साल का रिलेशनशिप
लेकिन रास्ता आसान नहीं था. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, तलाक लेना उस समय बहुत मुश्किल था. हेमा मालिनी उस दौर की सबसे बड़ी एक्ट्रेस थी. जीतेंद्र, संजीव कुमार जैसे कई बड़े सितारे उन्हें पसंद करते थे. मीडिया दिन-रात खबरें छापता था, इंडस्ट्री में कितनी तरह की बातें होती थीं, परिवार वाले भी राज़ी नहीं थे फिर भी दोनों ने हार नहीं मानी. लगभग दस साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद, आखिरकार साल 1980 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी कर ली. उस समय धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल किया ताकि दूसरी शादी कर सकें, क्योंकि उस दौर में हिंदू मैरिज एक्ट में दो शादियां करने की इजाज़त नहीं थी. शादी के बाद भी दोनों का प्यार वैसा ही बना रहा. हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के पहले परिवार का हमेशा सम्मान किया. दोनों की दो बेटियां हैं ईशा देओल और अहाना देओल.
जितेंद्र से होते-होते रह गई शादी
1970 के दशक की शुरुआत में हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी लगभग तय हो गई थी. परिवार के लोग, रिश्तेदार और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ करीबी लोग तक इस बारे में जानते थे. यहां तक कि दोनों चेन्नई पहुंच चुके थे और शादी की रस्में शुरू होने वाली थी. लेकिन उसी समय कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी कहानी बदल दी. जब धर्मेंद्र को इस बात का पता चला, तो वह बेहद परेशान हो गए. उस वक्त धर्मेंद्र और हेमा कई फिल्मों में साथ काम कर रहे थे, जैसे 'सीता और गीता', 'शोले', 'ड्रीम गर्ल', 'चरस' आदि, और धर्मेंद्र के दिल में हेमा के लिए फीलिंग्स पहले से थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र सीधे चेन्नई पहुंच गए. वहां उन्होंने हेमा से खुलकर बात की और अपने दिल की बात कह दी, कहा जाता है कि हेमा भी धर्मेंद्र के प्रति आकर्षित थीं, इसलिए उन्होंने जितेंद्र से शादी न करने का फैसला कर लिया. इस तरह, हेमा और जितेंद्र की शादी होते-होते रह गई, और धर्मेंद्र के प्यार ने कहानी की दिशा बदल दी.