Begin typing your search...

'तुम्हारी दो मम्मी है...' अपनी क्लासमेट के सवाल पर हैरान रह गई थी Esha Deol, पिता की दूसरी शादी से थी अनजान

हेमा मालिनी ने ईशा देओल को धर्मेन्द्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके परिवार के बारे में तब बताया था जब वह चौथी क्लास में थीं और स्कूल में उनका मजाक उड़ाया जाता था. राम कमल मुखर्जी की लिखी गई हेमा मालिनी की बायोग्राफिक 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में इस बात का जिक्र है कि उन्हें प्रकाश कौर के बारें नहीं पता था.

तुम्हारी दो मम्मी है... अपनी क्लासमेट के सवाल पर हैरान रह गई थी Esha Deol, पिता की दूसरी शादी से थी अनजान
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Oct 2024 2:20 PM

हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे लेकिन यह शादी किसी ट्रेडिशनल शादी की तरह नहीं थी. ठीक एक साल बाद जन्मी इस स्टार कपल की पहली बेटी ईशा देओल अपनी चार साल की उम्र तक इस बात से अनजान थी उनके माता-पिता एक ट्रेडिशनल मैरिड कपल नहीं हैं. उन्हें यह फोर्थ स्टैंडर्ड में पता चली.

राम कमल मुखर्जी की लिखी गई हेमा मालिनी की बायोग्राफिक 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ (Hema Malini: Beyond the Dream Girl) में ईशा ने बताया कि वह चौथी कक्षा में थी जब एक क्लासमेट ने उससे पूछा, तुम्हारी दो मम्मी है न? यह सवाल सुनकर ईशा पूरी तरह चौंक गई और उन्होंने तुरंत अपनी क्लासमेट को जवाब देते हुए कहा, 'यह क्या बकवास है.'

उनका एक परिवार भी था

जैसे ही ईशा स्कूल से वापस आई उन्होंने अपनी मां से इस बारें में पूछा. बायोग्राफिक में मुताबिक ईशा ने अपनी मां से कहा कि एक दोस्त मुझसे पूछा है कि क्या तुम्हारी दो मम्मी है?. उस दौरान हेमा ने अपनी बेटियों को सच बताने का फैसला किया और कहा कि उनके पिता धर्मेंद्र का एक और परिवार है. एक्ट्रेस ने कहा कि तब उन्हें समझ में आया कि उनकी मां ने किसी ऐसे व्यक्ति से शादी की है जो पहले से ही किसी दूसरी महिला से शादीशुदा थे और उनका एक परिवार भी था.

वे रुकते नहीं थे

उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो, मुझे कभी भी इस बारे में बुरा नहीं लगा. आज तक, मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है और मैं अपने माता-पिता को इसका पूरा क्रेडिट देती हूं कि उन्होंने हमें कभी भी असहज महसूस नहीं कराया.' ईशा ने बताया कि धर्मेंद्र हर रोज़ उनके पास आते और उनके साथ खाना खाते लेकिन वे रुकते नहीं थे. वास्तव में, अगर वे कभी रुकते भी, तो हम सोचते कि क्या वे ठीक हैं.

मुझ पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा

उन्होंने बताया, 'जब मैं छोटी थी, तो मैं अपने दोस्तों के घर जाती थी जहां मैं देखती थी कि उनके माता-पिता दोनों ही आस-पास हैं. तभी मुझे एहसास हुआ कि पिता का आस-पास होना भी नार्मल है. लेकिन किसी तरह, हमें इस तरह से तैयार किया गया कि इसका मुझ पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा. मैं अपनी मां के साथ बहुत संतुष्ट थी और मैं अपने पिता से प्यार करती हूं.' धर्मेन्द्र इंडस्ट्री में आने से पहले प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे. जिससे उनके तीन बच्चे हैं सनी देओल, बॉबी देओल और बेटी विजेता है.

ईशा देओल बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. उन्होंने 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया. ईशा को 'धूम', 'काल', और 'टेल मी ओ खुदा' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. एक्टिंग के अलावा, उन्होंने एक प्रोड्यूसर के रूप में भी काम किया है.

bollywood
अगला लेख